darsh news

राघोपुर सीट से तेजस्वी ने भरा नामांकन का पर्चा, माता पिता और बड़ी बहन के साथ कई वरिष्ठ नेता भी रहे मौजूद

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लगातार तीसरी बार राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दर्ज किया है. तेजस्वी यादव 2015 और 2020 में राघोपुर से जीत दर्ज कर चुके हैं और पारंपरिक सीट होने की वजह से तीसरी बार भी उनकी जीत पक्की मानी जा रही है...

Tejashwi Yadav filed his nomination papers from the Raghopur
राघोपुर सीट से तेजस्वी ने भरा नामांकन का पर्चा, माता पिता और बड़ी बहन के साथ कई वरिष्ठ नेता भी रहे मौ- फोटो : Darsh News

वैशाली: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से अपना नामांकन दर्ज कर दिया है। अपने माता पिता और बड़ी बहन के साथ तेजस्वी पटना से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ हाजीपुर के लिए निकले थे जहां कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन दर्ज किया। इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ राज्यसभा सांसद और तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। बता दें कि राघोपुर विधानसभा सीट राजद के लिए पारंपरिक सीट है जहां से तेजस्वी ने तीसरी बार अपना नामांकन दर्ज किया है। 2015 और 2020 विधानसभा चुनाव में तेजस्वी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी और माना जा रहा है कि तीसरी बार 2025 में भी जीत दर्ज करेंगे। 

यह भी पढ़ें   -   RJD से खेसारी लाल यादव का टिकट है फाइनल, पत्नी को मनाने में जुटे हैं भोजपुरी एक्टर

तेजस्वी का काफिला जब महात्मा गाँधी सेतु से पार किया वहीँ से कार्यकर्ताओं के हुजूम ने उनका जोरदार स्वागत किया और फिर रैली के अंदाज में वे अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचे जहां अनुमंडल अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दर्ज किया। तेजस्वी के साथ ही हाजीपुर से राजद प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपना नामांकन दर्ज करने के बाद तेजस्वी यादव आज से ही अपने चुनावी अभियान की भी शुरुआत करेंगे। वे प्रतिदिन करीब 15 जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ VIP चीफ मुकेश सहनी के मौजूद रहने की भी जानकरी मिल रही है साथ महागठबंधन के अन्य नेता भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें   -   तीसरी बार राघोपुर से ताल ठोकेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, लालू-राबड़ी-मीसा के साथ पहुंचे हाजीपुर...

वैशाली से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr