सम्राट के विवादित बयान पर बोले तेजस्वी यादव, कहा- इनको हिंदू-मुस्लिम और बुलडोजर से हटाकर मुद्दे पर लाएंगे
आप जान रहे हैं सब लोग जान रहे हैं की इंडिपेंडेंस डे 15 अगस्त को मनाया जाता है. 15 अगस्त को फिर काहे यह लोग झंडा फहराता है. यह सब तो बकवास बात है. इनलोगों का काम ही यही है इधर की बात उधर करते हैं मुद्दे की बात यह लोग नहीं करते हैं. यह लोग बस लोगों को कंफ्यूज करने में लगे रहते हैं. यह बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही है.
दरअसल, तेजस्वी यादव से जब यह सवाल किया गया कि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कहते हैं कि देश को आजादी 1947 नहीं बल्कि 1977 में मिली है तो तेजस्वी ने कहा कि - भाजपा के बातों का कोई मायने नहीं रह जाता है, कौन क्या कहता है नहीं कहता है. इससे कोई किसी को फर्क नहीं पड़ता है. इनकी को कोई सुनेगा भी तो हंसेगा ही.
वहीं, तीसरे चरण की बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि -बेंगलुरु की बैठक में जो हुआ उसके बाद अब आगे बैठक होनी है इसमें कहां कोई किंतु परंतु है की नई पार्टी नहीं जुड़ सकती है. हम लोगों का पूरी तरह से यही कोशिश रहा कि सब लोगों को एक करके एक जगह सभी को बैठाया जाए. अब आगे जो बैठक होगा उसमें सभी लोग अपनी बातों को रखेंगे.
इसके अलावा रोजगार के मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि आपने खुद देखा कि यूपी से कितने लोग बिहार में नौकरी की तलाश में आए. यूपी में सिर्फ हिंदू, मुसलमान और बुलडोजर यही चीजों की कथा चलती रहती है. चुके हैं कि हम लोग को बेरोजगारी दूर करनी है. शिक्षकों को लेकर देश में बड़े पैमाने पर बहाली निकली. इससे बड़ा विज्ञापन आज तक कभी नहीं निकला. हम आगे और भी विज्ञापन निकलेंगे. हम इनलोगों को मुद्दे पर ला रहे हैं.
इधर, जातीय गणना पर आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि- पहले यह लोग परदे के पीछे थे आज परदे के आगे हैं और खुलेआम इसका विरोध कर रहे हैं. भाजपा शुरू से ही नहीं चाहती है कि वह जातिगत गणना हो. उन्होंने कहा कि, जो लोग 24 घंटा में रिपोर्ट पर बात कर रहे हैं तो अरे आपको वैज्ञानिक तौर पर भी दिमाग होना चाहिए कि सभी चीजों का विश्लेषण होगा और सभी चीजों को देखा जा रहा है उसके बाद ही न कुछ होगा.