darsh news

अब क्या करेंगे महागठबंधन के घटक दल के नेता, मुजफ्फरपुर में तेजस्वी ने कर दिया बड़ा एलान

बिहार के 243 सीट पर चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी यादव, मुजफ्फरपुर में कर दिया बड़ा एलान

Tejashwi Yadav will contest on 243 seats in Bihar
बिहार के 243 सीट पर चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी यादव, मुजफ्फरपुर में कर दिया बड़ा एलान- फोटो : Darsh News

मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया साथ ही अंबेडकर पार्क का भी शुभारंभ किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को भी संबोधित किया और एनडीए सरकार पर जम कर हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थका हुआ और विजनलेस मुख्यमंत्री बताते हुए बिहार को भ्रष्टाचार और अपराध की आगोश में बताया। उन्होंने कहा कि आप लोग 20 वर्षों से एक खटारा सरकार को झेल रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री विजनलेस हो गए हैं। बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है, अपराध का बोलबाला है। आज के समय में मुजफ्फरपुर अपराध का हब बन गया है। कहीं कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बिहार में हर दिन हत्या, लूट और बलात्कार हो रहा है लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। 

बिहार की पुलिस शराबबंदी के नाम पर गरीब और मजदूर को परेशान करने में लगी हुई है। फर्जी केस मुकदमा में डाल रही है। यहां अपराध कोई और करता है और दोष किसी और पर मढ़ा जाता है। यह सरकार सुनियोजित ढंग से अपराधी और भ्रष्टाचारी के साथ मिल कर काम कर रही है। हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां अपराधी और भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई हो। तेजस्वी ने CAG रिपोर्ट में 70 हजार रूपये के हिसाब नहीं मिलने का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने 80 हजार रूपये का हिसाब नहीं दिया। इस सरकार में चूहा काट देता है तो पुल और बांध गिर जाता है। मरीज का चूहा आँख निकाल लेता है और चूहा बरामद करोड़ों लीटर शराब भी पी जाता है। यहां चूहों की सरकार है। यहां केवल चूहा ही मजा ले रहे हैं। इसलिए ऐसी सरकार जो चूहों को संरक्षण देती है उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। 

यह भी पढ़ें    -   यहां अभी भी नाव ही है सहारा, यह तस्वीर देख याद आएगी फिल्म 'नदिया के पार'

हमलोगों ने बिहार में 5 लाख नौकरी दिया, हमने कहा पेंशन बढ़ा देंगे तो सरकार ने 11 सौ रूपये बढ़ा दिया। हमने दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त करने की बात कही तो सरकार 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी। हमने डोमिसाइल लागू करने की बात कहते हैं, माई बहिन मान योजना लाने की बात कहे तो सरकार ने भी डोमिसाइल लागू कर दी और दस हजार रूपये हर महिलाओं को देने की बात कर रही है। हर मामले में तेजस्वी आगे है और यह सरकार पीछे है। हम अपना विजन लोगों के सामने रख रहे हैं और मुख्यमंत्री तथा दोनों उप मुख्यमंत्री उस विजन को कॉपी कर रहे हैं। सरकार जो पैसे देगी वह लोन होगा जबकि तेजस्वी जो देगा वह लोन नहीं होगा। तेजस्वी जो कहता है वह करता है। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे चाचा का उम्र और तजुर्बा भले ज्यादा है लेकिन वह नकल तेजस्वी का ही करते हैं। आप लोगों को डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजिनल? आपलोग एकजुट होइए और ओरिजिनल सीएम चुनिए।अब चुनाव आ रहा है तो लोग कूद कूद कर आयेंगे, भाजपा के लोग हिंदू मुसलमान, मंदिर मस्जिद की बात करेंगे लेकिन आप मुद्दे की बात करिए। गुजरात के ये दो लोग हम बिहारी को बता रहे हैं कि किसे वोट देना है। फैक्ट्री गुजरात में लगायेंगे और वोट बिहार में लेंगे। लालू जी ने रेलवे का चार चार फैक्ट्री दिया, हर बजट में किराया कम किया, लोगों को मान और सम्मान दिया लेकिन ये भाजपा के लोग आपका वोट चोरी कर रहे हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि तेजस्वी 243 सीट पर चुनाव लड़ेगा। कांटी हो या मुजफ्फरपुर, बोचहा हो या गायघाट हो हर जगह से तेजस्वी चुनाव लडेगा। आप सब लोगों से अपील है कि तेजस्वी को देख कर वोट दीजिये जो बिहार को आगे ले जायेगा। 

यह भी पढ़ें    -   केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर दिया विवादित बयान, तेजस्वी की यात्रा को लेकर कहा 'उनके पिता के कार्यकाल का दंश...'

Scan and join

darsh news whats app qr