आज कोई बड़ी खुशखबरी देंगे तेजस्वी यादव, गया, मुंगेर और जमुई में जनसभा भी आज

बिहार में सियासत लोकसभा चुनाव से पहले बेहद ही दिलचस्प हो गई है. एनडीए और महागठबंधन में गजब की हलचल देखी जा सकती है. इस बीच बात करें बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की, जिनकी चर्चा खूब जोरों से हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि, तेजस्वी यादव आज कुछ बड़ा करने वाले हैं. आज कुछ अहम तोहफा देने वाले हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव को लेकर एक पोस्टर सामने आया था. जिस पर लिखा था कि, कल सुबह तक का इंतजार किजीए, तेजस्वी यादव बड़ी खुशखबरी देंगे. साथ ही यह भी लिखा था कि, ये तेजस्वी हैं. जो कहते हैं, वो करते हैं.
बता दें कि, इस पोस्टर के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि, आखिर आज क्या बड़ा होने वाला है. क्या तेजस्वी यादव कोई घोषणापत्र जारी करने वाले हैं या फिर सूबे की महिलाओं को बड़ा गिफ्ट देंगे. एक तर्क यह भी लगाया जा रहा कि, कहीं बिहार के युवाओं से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा तो तेजस्वी यादव नहीं करने वाले हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही है. ऐसा भी कहा जा रहा कि, यह तो लोकसभा का चुनाव है तो ऐसे में क्या कुछ बड़ा तोहफा या फिर खुशखबरी हो सकती है. पूरी तरह से असमंजस की स्थिती बनी हुई है. हर तरफ से कई तरह के तर्क लगाए जा रहे हैं. इस बीच बता दें कि, आज ही मुकेश सहनी के साथ गया, मुंगेर और जमुई में तेजस्वी यादव की जनसभा है.