darsh news

तेजस्वी टूटी-फूटी-झूठी बात नहीं बोलता, सकरा में हुंकार भरते हुए कहा 'हम बनायेंगे नया बिहार'

तेजस्वी टूटी-फूटी-झूठी बात नहीं बोलता, सकरा में हुंकार भरते हुए कहा 'हम बनायेंगे नया बिहार'

Tejasvi does not speak broken or false words.
तेजस्वी टूटी-फूटी-झूठी बात नहीं बोलता, सकरा में हुंकार भरते हुए कहा 'हम बनायेंगे नया बिहार'- फोटो : Darsh News

मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज 8 दिन बचे हैं और अब दो महीने बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार पहुंचे हैं। राहुल गांधी तेजस्वी यादव के साथ मुजफ्फरपुर के सकरा पहुंचे जहां उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने NDA पर जम कर हमला किया। जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम आप सबसे अपील करते हैं एक एक वोट महागठबंधन के प्रत्याशी को देकर भारी बहुमत से विजयी बनायें। 20 साल पुरानी खटारा सरकार अब बदलने का समय आ गया है। स्थिर पानी भी एक जगह पर कुछ दिनों तक इकठ्ठा रहे तो सड़ने लगता है, किसान भाई जानते हैं कि अगर खेतों में लगातार 20 वर्षों तक एक ही बीज बोयेंगे तो खेत बंजर होने लगता है तो अब जरूरत है नए ब्रांड के बीज बोने का। 

हमलोग नए सोच के हैं और हमलोग केवल सरकार बनाने की नहीं बल्कि बिहार बनाने की बात कर रहे हैं। नीतीश कुमार जी 20 साल से मुख्यमंत्री हैं और 11 वर्षों से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन सकरा को क्या मिला। केवल घूसखोरी बढ़ी है, थाना में जाइये या राशन लेने हर जगह घूस देना पड़ता है। आप किसी भी सरकारी कार्यालय में जाइये बिना घूस के काम नहीं होता है। बिहार में ऐसा कोई दिन नहीं है जब आपराधिक घटनाएँ नहीं होती है। मुजफ्फरपुर की ही एक 11 वर्ष की बेटी का रेप हुआ PMCH में 4 घंटे तक बेड नहीं मिला, और उसकी मौत हो गई। जो 20 साल में नहीं दिया वह मात्र 5 साल में कैसे देंगे। तेजस्वी बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, पलायन और अपराध खत्म करना चाहता है, बिहार को नंबर 1 बनाना चाहता है। 20 साल तक नीतीश और 11 साल मोदी जी के राज के बाद भी बिहार सबसे अधिक गरीब है, पलायन सबसे अधिक है, प्रति व्यक्ति आय सबसे कम बिहार में है। आपलोग एक मौका दीजिये, हम बस एक मौका मांग रहे हैं। मुझे एक मौका मिलेगा तो नौकरी मिलेगी पक्की, और तेजस्वी आपके उम्मीदों का छक्का लगाएगा।

तेजस्वी ने एक बार फिर दोहराया कि 20 दिनों के अंदर कानून बना कर 20 महीने के अंदर सबको सरकारी नौकरी दिया जायेगा। हमने 17 महीने में 5 लाख नौकरी दी, साढ़े तीन लाख प्रक्रिया में कराई, साढ़े चार लाख को स्थायी करवाया। जो कहते थे कि कहाँ से लाएगा पैसा उनके हाथ से ही ह हमने नियुक्ति पत्र वितरण करवाया। हम आपसे प्रण कर रहे हैं, अपनी प्राण दे कर भी प्रण पूरा करूँगा। सभी जीविका दीदी को स्थायी करूंगा और 30 हजार रूपये मानदेय दूंगा। संविदाकर्मियों को पक्का किया जायेगा। हमलोग माई बहन मान योजना से हर वर्ष 30 हजार रूपये देंगे, माता बहनों को महंगाई से लड़ने के लिए सहयोग होगा। सरकार यह देख कर 10 हजार का रिश्वत दे रही है, वह भी उधार है जो सरकार वसूलेगी। ब्याज के साथ सरकार वापस लेगी, हमलोग जो देंगे वह वापस नहीं लेंगे। गैस सिलिंडर 500 में मिलेगा। तेजस्वी ने जो कहा इस तेजस्वी सरकार ने कॉपी कर लिया। 

तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार में कोई अपना पराया नहीं बल्कि अपराध करने वाले को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा। करप्शन और क्राइम से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। तेजस्वी ने कहा कि पिछली बार हम जीत चुके थे सकरा में लेकिन वोट की चोरी के साथ ही सीट की भी चोरी हो गई। मोदी जी फैक्ट्री लगायेंगे गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में वह नहीं चलेगा। तेजस्वी टूटी-फूटी-झूठी बातें नहीं बोलता है। हमलोग मिल कर एक नया बिहार बनायेंगे जहाँ लोगों का काम होगा। हम ऐसा बिहार बनायेंगे कि किसी को बाहर नहीं जाना पड़ता है। सबसे अधिक महिलाएं झेलती हैं। एक मौका दीजिये, अगले छठ तक किसी को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

Scan and join

darsh news whats app qr