darsh news

तेजस्वी का मतगणना पर बड़ा बयान

Tejasvi ka matganna pr bda byan

तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे.



पटना एयरपोर्ट पर जब उनसे एग्जिट पोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मोदी जी का पोल है और पॉलीटिकल प्रेशर यह किया जा रहा है और हमारा पोल जो है वह जनता का पोल है



तेजस्वी ने एक बार फिर दावा किया कि हम लोग 295 सीट से कम पर चुनाव नहीं जीतने जा रहे हैं और पूरी तरह हैं कि हम लोग 295 सीट पर चुनाव जीतेंगे.



तेजस्वी कहा कि हम लोगों ने चुनाव आयोग से कहा है की पूरी तरीके से काउंटिंग में पारदर्शिता बरती जाए 


क्योंकि इस बार अगर विधानसभा की तरह अगर इस बार धाधली हुई तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी जनता बिल्कुल तैयार है हिसाब लेने के लिए.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री से आज मत गणना से पहले मुलाकात तो 


तेजस्वी कहा कि देखिए कल के बाद क्या होता है

Scan and join

darsh news whats app qr