darsh news

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

Tejasvi yadv ka bda byan

Ed के द्वारा लैंड फॉर जॉब में नाम दाखिल करने पर तेजस्वी यादव में कहा यह रूटीन है यह करना ही था इसमें कहा कोई अलग बात है आप सब लोग जान रहे हैं इससे कोई फर्क पड़ने वाला है नहीं कुछ इससे होना है नहीं कुछ काम ही नहीं है इस पर कोई ज्यादा टीका टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है अदालत है अदालत पर हम लोग को विश्वास है शुरू से ही आप लोग जान रहे हैं कि हम लोग का पक्ष बड़ा मजबूत है कोई टिकने वाला नहीं है हालांकि यह करना ही था यह तो फॉर्मेलिटी होता है।रुपेश हत्याकांड पर आरोपियों के बरी  होने पर तेजस्वी ने कहा बिहार में लगातार हत्या हो रही है हर तरह का मामला सामने आ ही रहा है अभी भी देखा जाए तो रुपेश जी का जो हत्याकांड हुआ था हत्या हुई थी पता चला है कि कोर्ट से जो भी आरोपी थे उन्हें बड़ी कर दिया गया है सवाल एक बड़ा खड़ा होता है कि आखिर हत्यारा कौन था पुलिस जो है इन्वेस्टिगेशन ढंग से नहीं कर पाई है शुरू से पूरे बिहार पुलिस का भय अपराधियों के मन से हट चुका है । ना ठीक से जांच कर पाते हैं अपराधियों को पूरा नीतिश जी के राज में संरक्षण मिलता है और नीतीश जी का इकबाल जो है पूरी तरीके से खत्म हो चुका है इसलिए हम सब लोग बिहार में इस तरह से अपराध बढ़ता जा रहा है पूरी तरीके से सरकार जो है इस पर खामोश है चुप्पी साधी हुई है और कहीं ना कहीं से अपराधियों को संरक्षण यह सरकार देने का प्रयास कर रही है।यात्रा पर निकलने के सवाल  पर तेजस्वी ने कहा पार्टी से बातें हो रही है 15 अगस्त को हम लोगों ने हम लोग निकलेंगे लेकिन डेट जो है सूची जिस दिन तैयार हो जाएगा उसे दिन अपनों को बता दिया जाएगा पार्टी जो है पार्टी इस पर यात्रा का सूचित तैयार कर रही है कहां से कहां यात्रा तैयार करें।

Scan and join

darsh news whats app qr