darsh news

तेजस्वी यादव के द्वारा बंगला खाली करने के बाद बीजेपी के लोग लगा रहे आरोप तेजस्वी ने सामन को गायब कर दिया है

Tejasvi yadv ke dwara bangla khali krne ke bad bjp ke log lg




 उपमुख्यमंत्री के लिए आबंटित  किए गए 5देश रत्न मार्ग स्थित बंगले का विवाद कम  होता नजर नहीं आ रहा है 


 तेजस्वी यादव ने 5देश रत्न मार्ग  आवास को खाली कर दिया लेकिन अब विवाद इस बात का हो गया है की आवास से कई सामान गायब कर दिया गया है अब इस पूरे मामले में आज एक नया मामला सामने आ गया और किस तरीके से आरोप लगाया जा रहे हैं की हाइड्रोलिक बेड के साथ-साथ एक पंख के साथ-साथ कई सामानों को गायब कर दिया गया है यह आरोप तेजस्वी यादव और उनके  आदमी पर लगे हैं आप भाजपा के प्रवक्ता मीडिया प्रभारी दानिश ने सीधे तौर पर लगाया है उन्होंने कहा कि देखिए किस तरीके से समान को गायब कर दिया गया और तेजस्वी यादव ने कई सामानों को यहां से गायब कर दिया है उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और बिहार की जनता यह देख रही है कि आप तेजस्वी यादव को कभी भी बिहार की जनता सत्ता में आने नहीं देगी क्योंकि उनका काम ही रहा है लूटने उन्होंने यह भी कहा कि मैं कहीं नहीं कह रहा हूं यहां के पूरे कर्मचारी ने कहा है कि यहां से कई सामान गायब कर दिया गया.



Scan and join

darsh news whats app qr