तेज-तेजस्वी के वोटों की अलग अलग जगहों पर होगी गिनती, कहाँ होगी किस सीट की गिनती...
तेज-तेजस्वी के वोटों की अलग अलग जगहों पर होगी गिनती, कहाँ होगी किस सीट की गिनती...
हाजीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव से लेकर लगातार माहौल गर्म है। दोनों चरण में मतदान संपन्न होने के बाद अब मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है। राज्य के सभी 38 जिलों में मतगणना के लिए 46 केंद्र बनाये गए हैं। कई ऐसे जिले हैं जहाँ दो दो मतगणना केंद्र बनाये गए हैं, जिसमें एक जिला वैशाली भी है जिसके जिला मुख्यालय हाजीपुर में दो मतगणना केंद्र बनाये गए हैं। हाजीपुर में लालू के दोनों लाल के विधानसभा सीटों की मतगणना अलग अलग केन्द्रों पर की जाएगी। महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव की सीट राघोपुर सीट के वोटों की गिनती हाजीपुर के बॉयज ITI में की जाएगी जबकि तेज प्रताप यादव के विधानसभा सीट महुआ के वोटों की गिनती आरएन कॉलेज में। हालांकि दोनों मतगणना केन्द्रों की दूरी कुछ ही किलोमीटर है।
यह भी पढ़ें - चुनाव परिणाम से पहले तेजस्वी ने उम्मीदवारों से की फोन पर बात, पार्टी नेताओं को भी दिया बड़ा टास्क...
एक जानकारी के अनुसार हाजीपुर ITI में राघोपुर, हाजीपुर और पातेपुर विधानसभा सीट के वोटों की गिनती की जाएगी जबकि आर एन कॉलेज में महुआ, महनार, लालगंज, वैशाली और राजापाकर के वोटों की गिनती होगी। बता दें कि हाजीपुर के साथ ही पूर्वी चंपारण, गया, सीवान, भागलपुर और पूर्णिया में भी एक से अधिक मतगणना केंद्र बनाये गए हैं। हाजीपुर समेत बिहार के सभी जिलों में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी मतगणना केन्द्रों पर तीन स्तर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है साथ ही सभी मतगणना टेबल पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं
यह भी पढ़ें - चुनाव परिणाम से पहले सब पर नजर रख रहे हैं CM नीतीश, अचानक पहुंचे JDU के चुनावी वार रूम फिर...