darsh news

तेजस्वी ने एक ऐसे नेता को RJD में दिलवाया पार्टी की सदस्यता... सहरसा में भाड़ी वर्षा में भी स्वागत का लग गया हूजूम..

राजद पार्टी में घर वापसी ली वरीय नेता रंजीत यादव। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सहरसा में सम्मान समारोह आयोजित करके रंजीत यादव का किया स्वागत।

Tejaswi ne ek aise neta ko RJD mein dilvaya party ki sadasya
तेजस्वी ने एक नेता को RJD में दिलवाया पार्टी की सदस्यता- फोटो : Darsh News

Saharsa : ख़बर सहरसा जिले से हैं। जहां जिले के सौर बाजार  प्रखंण्ड क्षेत्र के खजुरी पंचायत के पूर्व मुखिया श्री रंजीत यादव ने कुछ वर्ष पहले राजद पार्ट छोड़ दिए थे जिसमें अब घर वापसी कर लिया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिन पहले पटना में राजद पार्टी का सदस्यता दिलवाया जिस समय सहरसा जिले में चर्चा का दौर शुरू हो गया। क्योंकि श्री रंजीत यादव का सहरसा जिला में व्यक्तिगत एक अलग छबी मानी जाती है। बीते वर्ष सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र से राजद पार्टी से प्रत्याशी भी थे विधानसभा चुनाव 2020 में लवली आनंद के व्यक्तिगत विरोध में निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे । रंजीत यादव का कहना है कि, पार्टी को मैने भी कई वर्ष सीचा हूं। विधानसभा चुनाव 2020 में मैं पार्टी के विरोध में चुनाव नहीं लड़ा था बल्कि कुछ व्यक्ति के व्यक्तिगत विरोध में चुनाव लड़ा था मैंने कहीं नहीं गया फिर से राजद में ही आया आखिर कुछ तो मेरे अंदर राजद पार्टी से लगाव था। 

वहीं इसी कड़ी में आज सहरसा के पूजा बैंक्वेट हॉल में राजद पार्टी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पटना में तेजस्वी यादव के हाथों से सदस्यता लेने के बाद राजद नेता रंजीत यादव का सहरसा आगमन हुआ जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने फ़ूल माला पहनाकर, स्वागत किया। सभी वक्ताओं ने मंच से संबंधित कर कहा रंजीत यादव के राजद पार्टी में आने से ओर पार्टी मजबूत होगी । इस क्रार्यक्रम में शामिल हुए थे। मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ कुमार चन्द्रदीप, प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया, महानगर जिलाध्यक्ष ई0 कौशल यादव, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष तंजीम अहमद, पूर्व मंत्री अशोक सिंह, के साथ कई अतिथियों ने स्वागत समारोह में शामिल हुए थे। 



सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr