darsh news

केरल कांग्रेस के पोस्ट पर तेजस्वी ने कह दी ये बात, तो जदयू-भाजपा ने कहा 'बिहारी जब..'

केरल कांग्रेस द्वारा बिहार की तुलना बीड़ी से किये जाने पर एनडीए लगातार हमलावर है. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है लेकिन अगर बिहार के अपमान की बात है तो...

Tejaswi said this on Kerala Congress' post
केरल कांग्रेस के पोस्ट पर तेजस्वी ने कह दी ये बात, तो जदयू-भाजपा ने कहा 'बिहारी जब..'- फोटो : Darsh News

पटना: GST स्लैब में संशोधन के बाद केरल कांग्रेस के द्वारा बिहार को लेकर किये गए विवादित पोस्ट के बाद अब बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। एनडीए ने केरल कांग्रेस के पोस्ट को हाथों हाथ लिया और कांग्रेस पर ही सवाल उठाने लगा। वहीं अब इस मामले में बिहार में कांग्रेस के सहयोगी दल राजद के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने बस इतना कहा कि इस संबंध में मुझे कुछ मालूम नहीं है। मैंने वह पोस्ट देखा नहीं है इसलिए कुछ भी नहीं कह सकते लेकिन अगर बिहार को लेकर कुछ भी अपमानजनक पोस्ट की गई है तो फिर निश्चित ही माफ़ी मांगनी चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने केरल कांग्रेस के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर उनसे कुछ गलती हुई तो उन्होंने तुरंत अपना पोस्ट डिलीट कर दिया लेकिन याद कीजिये जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया था क्या वह बिहार का अपमान नहीं था। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठा कर बिहार का ही अपमान किये थे लेकिन तब ये लोग चुप थे। 

जनता जब खदेड़ देगी तब पुनर्वास के लिए नहीं मिलेगा जगह

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार का अपमान महागठबंधन के घटक दलों का स्वाभिमान बन गया है। बिहार की तुलना बीड़ी से है। बिहार बुद्धिमान बिहार है, आध्यात्मिक बिहार है, जगत जननी सीता का बिहार है, सूफी संतों का बिहार है। स्वाभाविक रूप से गेंद तेजस्वी यादव के पाले में है। हिम्मत है केवल उम्मीदवार बनने के लिए चरण पादुका मत उठाइए। सच यह है कि बिहारी स्वाभिमान से जीता है और बिहार आत्मसम्मान के लिए जाना जाता है। इसलिए महागठबंधन के घटक दल चाहे वह राज ठाकरे का बयान हो, दयानिधि मारन, एमके स्टॅलिन का बयान हो ये सब इनके लिए बुनियादी सिद्धांत है। इसलिए कांग्रेस सहित महागठबंधन के घटक दलों को बिहार की जनता इवीएम के माध्यम से भगाएगी, जनता जब खदेड़ देगी तब इन्हें पुनार्वास के लिए जगह नहीं मिलेगा।

बिहार की जनता सिखाएगी सबक

दूसरी तरफ केन्द्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस के देश भर के नेता और राजद के बिहार के नेता को बिहारियों के अपमान में बहुत मजा आता है। ये लोग बिहारी और बिहारी गौरव को अपमानित करने में गर्व महसूस करते हैं। ऐसे लोगों को जो बिहार के स्वाभिमान और बिहार के लोगों को ठेस पहुंचा रहे हैं , बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

Scan and join

darsh news whats app qr