darsh news

MLC से एक कदम आगे बढ़ कर तेजस्वी ने सिमांचल में दिया बयान, NDA ने कहा 'गुमराह कर रहे, संसद ही..'

MLC से एक कदम आगे बढ़ कर तेजस्वी ने सिमांचल में दिया बयान, NDA ने कहा 'गुमराह कर रहे, संसद ही..'

Tejaswi went a step ahead of MLC and gave a statement in Sim
MLC से एक कदम आगे बढ़ कर तेजस्वी ने सिमांचल में दिया बयान, NDA ने कहा 'गुमराह कर रहे, संसद ही..'- फोटो : Darsh News

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इस दौरान सभी नेता मतदाताओं के सामने अपने अपने विजन भी रख रहे हैं। एक तरफ NDA लोगों से जंगलराज की वापसी नहीं होने देने की अपील कर रहा है तो दूसरी तरफ महागठबंधन लगातार अपनी योजनाओं की घोषणा कर रहा है। इसी कड़ी में महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव लगातार NDA पर हमला बोलते हुए अपनी सरकार आने के बाद नौकरी, रोजगार देने के साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का दावा कर रहे हैं।

इसी कड़ी में रविवार को कटिहार के प्राणपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दे दिया। तेजस्वी ने कहा कि जब हमारी सरकार आ जाएगी तो हम वक्फ बिल को कूड़ेदान में डाल देंगे। उन्होंने कहा कि इस वक्फ कानून भाजपा वालों ने बनाया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसका समर्थन किया। तेजस्वी के इस बयान के बाद अब बिहार में राजनीति तेज हो गई है। NDA ने इस बयान को लेकर कहा कि तेजस्वी अपने आप को पार्लियामेंट से भी ऊपर समझते हैं। तेजस्वी चुनावी लाभ के आपाधापी में इस तरह का बयान दे रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार में न नौकरी है, न ब्लॉक या थाना में बिना पैसे काम होता है। हर चीज का रेट तय है, जनता परेशान है, अब बदलाव जरूरी है। नीतीश सरकार कुछ चुनिंदा महिलाओं को 10,000 रुपये देकर लॉलीपॉप दे रही है। लेकिन जनता को 10,000 नहीं, एक सरकारी नौकरी चाहिए। तेजस्वी की उम्र भले कच्ची है, लेकिन तेजस्वी की जुबां पक्की है। हमने जो कहा, वो किया — और जो आज कह रहे हैं, वो करेंगे। संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट हो जाइए। भाजपा नफरत और तकरार की राजनीति करती है। कुछ लोग जबरन उम्मीदवार खड़ा कर वोट काटने का काम कर रहे हैं, लेकिन हमें फंसना नहीं है। हमें एकजुट होकर बिहार में बदलाव लाना है।

यह भी पढ़ें    -    महागठबंधन को लगा बड़ा झटका, इस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने थाम लिया कमलं का फूल...

वहीं सांसद रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी पर तीखा वार करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल पास हो कर अब कानून का रूप ले चुका है। अब इसमें संसद ही कुछ बदलाव कर सकता है बावजूद इसके तेजस्वी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि न तो तेजस्वी की सरकार बनेगी और न ही वे कुछ कर पाएंगे।

बता दें कि इससे पहले तेजस्वी की पार्टी के एक MLC कारी सोहैब ने भी कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनने पर तेजस्वी इस बिल को फाड़ कर फेंक देंगे। बता दें कि सिमांचल मुस्लिम बहुल इलाका है और इस बार मुस्लिम वोट को अपने पक्ष में साधने के लिए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जोरदार एंट्री की है। तेजस्वी यादव की नजर भी सिमांचल इलाके में है।

यह भी पढ़ें    -    बिहार में चुनाव प्रचार के लिए आये UP के पूर्व विधायक को जाना पड़ा जेल, ये है मामला...


Scan and join

darsh news whats app qr