darsh news

तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप : बीजेपी के इशारे पर "वोट की डकैती" कर रही..., मुजफ्फरपुर की मेयर और उनके देवर के पास भी 2 वोटर ID...

तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप, कहा- चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर "वोट की डकैती" कर रही है। उन्होंने कहा कि SIR प्रक्रिया में खामियां हैं और 2020 में 10 सीटें उन्हें हरवा दी गईं।

Tejaswi Yadav ka chunav aayog par bada aarop, BJP ke ishaare
तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप- फोटो : Darsh News

Patna : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने 1 पोलो रोड आवास पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि, 'SIR' का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इस बीच उन्होंने ये भी कहा कि, बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग "वोट की डकैती" कर रहा है। वहीं उन्होंने मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी पर भी गंभीर आरोप लगाए और दावा किया है कि, उनके और उनके देवर के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं।


तेजस्वी ने कहा, जब खुलासा होने लगा है तो बीजेपी की बोलती बंद हो गई। आज तक चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। SIR प्रक्रिया में जो खामियां हैं, हम उन्हें उजागर करते रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि, पहले बीजेपी ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करती थी, लेकिन अब चुनाव आयोग को हथियार बना लिया है। वहीं, 2020 के चुनाव का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि, हम 12 हजार वोट से हारे थे, 10 सीटें हमें हरवा दी गई थीं। 


तेजस्वी यादव ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि, मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी, जो बीजेपी की नेता हैं और संभावित रूप से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार भी होंगी। उनके पास एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो EPIC आईडी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि, निर्मला देवी के देवर के पास भी दो EPIC आईडी हैं। 


तेजस्वी के अनुसार, कई वोटरों को यह लोग "अनट्रेसेबल" या "मृतक" घोषित कर देते हैं। लेकिन, जिन बीजेपी नेताओं के पास दो-दो वोटर आईडी हैं और जो संभवतः चुनाव लड़ेंगे, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  https://darsh.news/news/paani-mein-dooba-vidyalaya-bacchon-aur-shikshakon-ke-aane-jaane-ka-raasta-nahi-bacche-aur-shikshak-paani-mein-jaate-hain-vidyalaya-372205

Scan and join

darsh news whats app qr