लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती


Edited By : Darsh
Friday, March 15, 2024 at 04:31:00 PM GMT+05:30लालू यादव के परिवार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की तबियत अचानक बिगड़ गई है.
हसनपुर विधायक तेजप्रताप को तबियत बिगड़ने के बाद पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तेजप्रताप को लो ब्लड प्रेशर के साथ सीने में दर्द की शिकायत अचानक होने लगी. उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.
तेजप्रताप अपने बेबाक बयानों, अपनी भक्ति और अनोखे अंदाज के लिए समर्थकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. समर्थक उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.