darsh news

तेजस्वी जन विश्वास यात्रा के दूसरे चरण पर निकले

Tejsvwi Jan vishvas yatra ke dusre chrn par nikle

पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव दूसरे चरण की विश्वास यात्रा पर निकल गए हैं



 विश्वास यात्रा पर निकलने से पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिल्कुल थक चुके हैं उनका विजन खत्म हो चुका है और राज की जनता उनसे उठ चुकी है पार्टी भी उनसे उठ चुकी है जो उनके साथ पहले थे वह भी उठ चुके हैं जो अभी उनके साथ हैं वह भी उठ चुके हैं पहले उन्होंने भाजपा को छोड़ा फिर हमारे पास आए फिर हमको छोड़ भाजपा के पास गए फिर हमारे पास आए और हमको छोड़कर फिर भाजपा के पास चले गए


 उन्होंने कहा कि मांझी जी ने ठीक कहा है कि अगर उनके चार विधायक नहीं होते तो सरकार चली जाती उन्होंने कहा कि माझी जी ने भी यह भी कहा है कि केकई कौन है लेकिन हम तो कर रहे हैं कि मंथरा भी कौन है इसकी देखना चाहिए और समय आने पर इसका भी हम लोग खुलासा करेंगे


 तेजस्वी यादव ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कितना पहुंचेंगे सुबह कहीं और पलटे लेकर जाएंगे शाम कहीं और पलट कर जाएंगे जब उनसे पूछा गया की जनता दल योग यह कह रही है कि राज्य हित में निर्णय लेना पड़ा तो कई बार पड़ेंगे तो बोले कि इसका क्या मतलब हो सकता है समझिए सुबह कहीं और पलटेंगे शाम कहीं और पलटेंगे


 तेजस्वी यादव ने कहा कि आखिर एक महीने होने के बाद भी कैबिनेट का विस्तार कहीं क्यों नहीं हो पा रहा है यह तो उनको बताना चाहिए उन्होंने कहा कि इससे राज की विकास प्रवेश का सीधा असर पड़ रहा है.

Scan and join

darsh news whats app qr