तेजस्वी का बयान

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान
पवन सिंह ने कहा था कि कब तक बीजेपी के नेता मोदी के नाम पर जीते रहेंगे इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी के नाम पर कहां कोई जीत रहे हैं मोदी जी खुद डिप्रेशन में चल रहे हैं दो पेज का चुनाव हुआ है मोदी जी का मतलब बेरोजगारी महंगाई पलायन गरीबी अमन चैन नहीं यहीं है
सुप्रीम कोर्ट ने एवं को लेकर जो याचिका थी उसको खारिज कर दिया गया उसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा हमको तमाचा जब लगा जब एलक्ट्रोल बॉन्ड पर तमाचा हकीकत क्या है हम लोग सब जानते हैं इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी पूरा देश में इस बार जनता चुनाव लड़ रही है और जनता की जीत तय है
हम लोग सब के लिए काम करते हैं हम लोगों को सबका वोट मिलता है कोई गलतफहमी में न रहे मुख्यमंत्री जी जात पात की बात नहीं करते हैं अब धर्म और इधर उधर का बात क्यों करते हैं हमने जो 17 में न में काम किया जो नौकरियां मिली मुसलमानों को भी मिला है हिंदू को कभी मिला है कि पिछड़ा आदिवासी दलितों को मिला है
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू और मुलायम का परिवार बूथ लूटने का काम करता था चुनाव के समय इस पर तेजस्वी यादव ने कहा की बिहार चल नहीं रहा है और पगड़ी उतर नहीं रहा है लोगों का बात करने का कोई मतलब है कोई मतलब नहीं है चार लोग सुनने नहीं आता है इन लोगों का बात।