तेजस्वी के आरोप पर जेडीयू का पलटवार
                        नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार में टेंडर घोटाला का गंभीर और आरोप लगाए जाने के बाद जनता दल यु ने अपनी प्रतिक्रिया दी है
नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव जी आपने आरोप लगाया है लेकिन हिम्मत है तो सबूत के साथ सामने आई सबूत है तो आप लगाइए उन्होंने कहा चारा घोटाला हुआ उसमें सबूत था कई अंगूठा लगाए हुए उसमें सबूत था आपके पास इसकी क्या सबूत है बोलिए हिम्मत है तो साबूत के साथ सामने आई वरना इस तरह के आरोप लगाने से महागठबंधन आपको अपना नेता नहीं मानेगी