darsh news

तेजस्वी यादव ने कहा इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग हो गया होगा आपको क्यापता

Tejswi yadv ne kha india gthbndhn me sit sheyring ho gya hog

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामना दी है. बड़ी खुशी की बात है इस ठंड में भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं सब लोगों का हम लोगों ने स्वागत किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी मंत्रीमंडल के लोग आए हैं उनका भी स्वागत किया गया. खुशियां बांटी जाती अच्छा लगता है. महागठबंधन में खटपट पर उन्होंने कहा कि सब बेकार की बातें हैं बार-बार यह बात लाई  जाती है बार-बार हम सफाई क्यों दें जो बात धरातल पर उतर नहीं रही. जब से महागठबंधन  बना है तब से भारतीय जनता पार्टी परेशान है जिस तरीके से नौकरियां मिल रही है जातीय गणना की गई सभी का मानदेय बढ़ा दिया गया. बिहार में इन्वेस्ट होना शुरू हो गया है. उन लोगों में डर है. कोई कुछ कैसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि आपको क्या पता है की सीट बटवारा हुआ है कि नहीं हुआ आपको क्या पता है.  क्या पता है सीट बटवारा बिहार में हो गया हो

Scan and join

darsh news whats app qr