darsh news

Telangana Chemical Blast : सिगाची प्लांट में धमाका, लोगों के उड़े चिथड़े... PM मोदी ने मुआवजा देने का किया ऐलान...

Telangana Chemical Blast : Sigachi Plant mein dhamaka, logon

Telangana Chemical Blast : तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक फार्मा प्लांट में धमाका होने से बड़ा हादसा हो गया। रिएक्टर विस्फोट में करीब 12 लोगों की मौत हो गई और 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं। एजेंसी के मुताबिक, संगारेड्डी पुलिस ने बताया कि, जब धमाका हुआ, उस वक्त केमिकल्स इंडस्ट्री में ड्यूटी का वक्त था। एक अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया, "हमने हादसे वाली जगह से 6 शव बरामद किए हैं और 4 की अस्पताल में मौत हो गई."


अभी भी अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी स्थिति के बारे में फिलहाल अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को लगाया गया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को फंसे हुए श्रमिकों को बचाने और उन्हें उन्नत चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए सभी कदम उठाने का निर्देश दिया है।


प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना हादसे पर दुःख जताया है। वहीं मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया गया है। 


Scan and join

darsh news whats app qr