darsh news

बिहार के 4 जिलों का तापमान 8 डिग्री से कम, कोहरे की चादर बढ़ा रही मुसीबत, मौसम विभाग ने...

Temperature in 4 districts of Bihar is less than 8 degrees

पटना: राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में ठंड अपने पूरे चरम पर है। कोहरे और शीत की लहर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार की सुबह पटना के साथ ही जहानाबाद, भागलपुर, बक्सर समेत कई जिलों में कोहरा छाया रहा जिसकी वजह से विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही। मौसम विभाग ने भी कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के 5 जिलों में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में दिन भर ठंडी हवा चलने की संभावना है जिसकी वजह से ठंड अधिक रहेगी। बता दें कि बीते 24 घंटे में 4 जिलों का पारा 8 डिग्री से भी नीचे चला गया जिसमें राजगीर में सबसे कम 6.6 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार सुबह और रात में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में सक्रिय जेट स्ट्रीम के कारण ठंडी हवा सीधे मैदानी इलाकों तक पहुंच रही है जिसकी वजह से राज्य में तापमान तेजी से गिर रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पछुआ हवा की रफ्तार औसत 4.2 किलोमीटर प्रति घंटा की है जिसकी वजह से ठंड ने मुश्किल बढ़ा दी है। राज्य में अधिकतम तापमान 16 डिग्री तक है जो सामान्य से 6.4 डिग्री तक कम है।

कोहरे का असर ट्रेन और फ्लाइट पर भी

राज्य में कोहरे का असर ट्रेन और हवाई जहाजों पर भी देखने को मिल रहा है। एक तरफ राजधानी समेत दर्जनों ट्रेनें देरी से चल रही है तो दूसरी तरफ हवाई जहाज पर भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है। सोमवार को पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 38 फ्लाइट देरी से उड़ी जिसकी वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों की काफी भीड़ लगी रही। वहीं कोहरे की वजह से ट्रेनों की गति भी धीमी रही। 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस की गति 70 किमी प्रति घंटा के आसपास ही रही जिसकी वजह से 4 राजधानी एक्सप्रेस 1 से 10 घंटे तक देरी से चल रही हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr