darsh news

पटना जिले के कसहा दियारा का आतंक गोहन बिंद हथियार के साथ गिरफ्तार..

Terror of Kasaha Diara of Patna district Gohan Bind arrested

Mokama - पटना जिले के कसहा दियारा का आतंक गोहन बिंद उर्फ मोहन बिंद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।मरांची पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को एक देसी कट्टा और कारतूस के साथ दबोच लिया।


इस सम्बन्ध में बाढ़ एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि गोहन के दियारा क्षेत्र में होने की गुप्त सुचना मिली थी,इसी आलोक में इसकी गिरफ्तारी के लिए मरांची थानाध्यक्ष गौरव सिंधु व अन्य पदाधिकारियों के साथ एक टीम बनाई गई और गोपनीय सूचना के आधार पर कसहा दियारा के सरकारी स्कूल के पास से गोहन बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया, तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया गया है। ये एक कुख्यात बदमाश है जिसे हत्या समेत कई मामलों मे पुलिस एक साल से तलाश कर रही थी।इस अपराधी की गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है।


रिपोर्ट - गौरी शंकर प्रसाद 


Scan and join

darsh news whats app qr