Bihar news : तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के NH पर हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर में तेज रफ्तार कर ने एक स्कूटी में टक्कर मार दिया। स्कूटी पर सवार 85 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Vaishali : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के NH पर हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर में तेज रफ्तार कर ने एक स्कूटी में टक्कर मार दिया। स्कूटी पर सवार 85 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही कर और स्कूटी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इधर मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक की पहचान हरिहरपुर निवासी स्वर्गीय चूलाई पंडित पुत्र रामदयाल पांडे के रूप में हुई है। रामदयाल पांडे पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे और उनकी दो बहनें थीं। उनके तीन पुत्र और चार पुत्रियां हैं। वह स्कूटी पर सवार होकर अपने घर हरिहरपुर से हाजीपुर जा रहे थे। तभी सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर के पास तेज रफ्तार कार उनके स्कूटी में ठोकर मार दिया। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पड़ी हो गया और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लग गई है। बताया गया कि पुलिस के द्वारा कार को जप्त कर लिया गया है
इस दुर्घटना में घायल हुए स्कूटी चालक की पहचान हरिहरपुर निवासी जगन्नाथ साह के पुत्र गौतम साह के रूप में हुआ है। गौतम साह का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया गया है कि गौतम साह स्कूटी चला रहे थे और 85 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति रामदयाल पांडे स्कूटी पर सवार होकर हाजीपुर आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले कर कागजी करवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :