darsh news

Motihari News : थमने का नाम नहीं ले रहा मोतिहारी नगर निगम का विवाद, विकास कार्य प्रभावित...

मोतिहारी नगर निगम में मेयर प्रीति कुमारी और पार्षद धीरज जायसवाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। मेयर ने पार्षद पर उन्हें पद से हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है, जबकि पार्षद धीरज जायसवाल ने मेयर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Thamne ka naam nahi le raha Motihari Nagar Nigam ka vivad, v
मोतिहारी नगर निगम का विवाद- फोटो : Darsh News

Motihari : मोतिहारी नगर निगम में मेयर प्रीति कुमारी और पार्षद धीरज जायसवाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। मेयर ने पार्षद पर उन्हें पद से हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है, जबकि पार्षद धीरज जायसवाल ने मेयर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पार्षद धीरज जायसवाल ने मेयर पर आरोप लगाया कि मेयर ने जानबूझकर 56 करोड़ की योजनाओं को 18 महीनों तक लंबित रखा, जिससे 5 लाख लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। पार्षद का दावा है कि, योजनाओं में देरी करके लगभग 11 करोड़ रुपये कमीशन लेने की साजिश रची गई, जिसे विधानसभा चुनाव में 11 करोड़ रुपया खर्च करने की तैयारी थी। पार्षद ने यह भी आरोप लगाया कि निगम के 46 वार्डों में बजट वितरित हुआ, लेकिन वार्ड 18 को पूरी तरह अनदेखा किया गया। पूर्व नगर आयुक्त के समय सफाई एजेंसियों से 35% कमीशन लिया जाता था, जिसके कारण शहर गंदगी में डूबा रहा। पार्षद ने आरोप लगाया कि सफाई सामग्री की खरीद में भी भारी घोटाला हुआ है, जैसे कि कचरा ढोने वाली ट्रॉली ₹12,000 में खरीदी गई, जबकि बाजार में वही ट्रॉली आधे दाम में उपलब्ध है। पार्षद ने आरोप लगाया कि भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने के नाम पर उगाही की जा रही है, जिससे नगर के व्यापारी वर्ग खास तौर पर प्रभावित हो रहे हैं  । वहीं मेयर प्रीति कुमारी ने पार्षद धीरज जायसवाल पर उन्हें पद से हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।मेयर ने आरोप लगाया कि, पार्षद ने उनके खिलाफ एक फर्जी पत्र के माध्यम से उन्हें पदमुक्त करने की साजिश रची है ।



मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट 



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

कैमूर में जमीन विवाद को लेकर टकराव, भभुआ थाना परिसर में 2 बहनों के बीच चप्पल और लात-घूंसों से मारपीट का Video Viral... https://darsh.news/news/Kaimur-mein-zameen-vivad-ko-lekar-takraav-Bhabua-thana-parisar-mein-2-behnon-ke-beech-chappal-aur-laat-ghoonson-se-maarpeet-ka-Video-Viral-654078



Scan and join

darsh news whats app qr