कोलकाता में IPL के 18वें सीजन की होगी शुरूआत, यहां देख पायेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब फैंस आईपीएल को लेकर एक्साइटेड दिख रहे हैं. आईपीएल के 18वें सीजन की शुरूआत 22 मार्च से होने वाली है. जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च को होगी. आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी को बॉलीवुड स्टार्स रंगीन बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दरअसल, इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर और वरुण धवन के अलावा सिंगर अरिजीत सिंह अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आएंगे.
वहीं, आईपीएल के लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो, लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स जियो सिनेमा के पास है. लिहाजा, आप आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी के अलावा लाइव मैचों की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख पाएंगे. जियो सिनेमा पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगा. वहीं, इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग होगी. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी के अलावा लाइव मैचों की ब्रॉडकास्टिंग होगी. इस तरह आप जियो सिनेमा के अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी और मैचों को लाइव देख सकेंगे.
वहीं, मुकाबलों की बात की जाए तो, आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता के ईडन गार्डन पर कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच से पहले होगी. इस टू्र्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, और सनराइजर्स हैदराबाद होंगी. बताते चलें कि पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब अपने नाम किया था. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी अंजिक्य रहाणे करेंगे.