NEET छात्रा मौत मामले में IG पहुंचे गर्ल्स हॉस्टल, राजनीतिक दलों ने भी....
पटना/ जहानाबाद: राजधानी पटना के एक निजी हॉस्टल में NEET की छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला अब हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मामले में पहले दिन से ही परिजन सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की आशंका जता रहे थे जबकि हत्यारोपी ने पुलिस को गुमराह किया और पुलिस इस घटना को आत्महत्या बताने लगी। मृतिका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पटना पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में गृह मंत्री ने मामले का संज्ञान लिया। शुक्रवार को डीजीपी ने एक SIT का गठन किया जिसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा पटना के IG जितेंद्र राणा को सौंपी गई। इधर इस मामले को राजनीतिक रूप देने की भी कोशिश की गई और लगातार राजनीतिक दलों के नेताओं का मृतिका के परिजनों से मिलने का सिलसिला जारी है।
आईजी ने किया हॉस्टल का निरीक्षण
घटना को लेकर शनिवार को आईजी जितेंद्र राणा चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पटना पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। आईजी ने इस दौरान पूरे मामले में निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान स्थानीय लोगों में भी हॉस्टल संचालक के विरुद्ध काफी आक्रोश देखने को मिला। दर्श न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि हमलोग चकित हैं कि हमारे बीच इतना बड़ा दरिंदा है।
यह भी पढ़ें - NEET छात्रा की संदिग्ध मौत मामले का गृह मंत्री ने लिया संज्ञान, DGP ने उठाया बड़ा कदम...
स्थानीय लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों ने कहा कि गृह मंत्री सम्राट चौधरी कहते थे कि बिहार में योगी मॉडल लागू किया जायेगा तो फिर अब तक इस हॉस्टल को जमींदोज क्यों नहीं किया। जिस दरिंदे ने इस घटना को अंजाम दिया है पुलिस उसे आम लोगों के हवाले कर दे, हमलोग उसे उचित सजा दे देंगे। लोगों ने पुलिस पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमलोग उम्मीद करते हैं कि निष्पक्ष जांच की जाएगी और इस हॉस्टल संचालक को कड़ी से कड़ी सजा भी दी जाएगी साथ ही जल्द से जल्द हॉस्टल को जमींदोज कर दिया जायेगा।
PK मिले SSP से
वहीं इस मामले को लेकर शनिवार को जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने पटना के SSP कार्तिकेय के शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने पटना एसएसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की। मुलाकात कर बाहर निकलने के बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो घटना घटी है उसमें साफ है कि बच्ची के साथ दुर्व्यवहार हुआ है। शुरुआती जांच में पुलिस ने जो कदम उठाये थे उसे उन्होंने खुद माना और अब SIT गठित की गई है। हमलोगों की मांग है कि SIT त्वरित कार्रवाई करे और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाये।
SSP से मिले प्रशांत किशोर
यह भी पढ़ें - पुलिस पर उठे सवाल तो जगी पटना पुलिस, NEET छात्रा मामले में SSP ने गठित की SIT, कहा...
प्रशांत किशोर ने बताया कि हमने पटना एसएसपी से मुलाकात कर कहा है कि परिजनों ने जिस संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत की है उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाये। साथ ही परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने भी उनके ऊपर दबाव बनाया है तो उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाये। इसके साथ ही छात्रा के शव के साथ प्रदर्शन मामले में जो FIR दर्ज की गई है उस मामले में भी एसएसपी से हमने कार्रवाई कर मामला खत्म करने की मांग की है।
जहानाबाद पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह भी जहानाबाद में मृतिका के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान जहानाबाद कारगिल चौक पर कांग्रेस और अन्य सामाजिक संगठन के लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया। राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने इस दौरान प्रशासन से उचित जांच की मांग की तथा कहा कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो फिर आंदोलन तेज होगा। उन्होंने कहा पुलिस पर भी कई आरोप लगाये और कहा कि राजधानी में एक छात्रा के साथ गलत काम हो जाता है और फिर प्रशासन उस घटना को दबाने में जुट जाती है यह शर्मनाक है।
जहानाबाद में धरना प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह
यह भी पढ़ें - पटना पुलिस की जांच पर उठे कई सवाल, NEET छात्रा के परिजनों ने की CBI जांच की मांग...
पटना से चंदन तिवारी और जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट