darsh news

पटना में दो नाबालिक की दुष्कर्म के बाद हत्या, पापी को 6 महीने में ही मिल गई सजा

The accused who raped and murdered two minors was sentenced

Patna - दो नाबालिक बच्चों के साथ रेप के बाद हत्या मामले के दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास  की सजा सुनाई गई है, और 1. 15 लाख का आर्थिक जुर्माना लगाया गया है.

 यह मामला राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थानान्तर्गत हिन्दुनी ग्राम का है. 8 और 10 साल की दो बच्चियों लापता हो गई थी, जिसका शव खेत से मिला था. पुलिस की जांच में रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया था. इस केस में स्पीडी ट्रायल कराई गई  और करीब 6 महीना में आरोपी को सजा दिलवाई गई है.

पटना पुलिस द्वारा मात्रा 43 दिन में ही  चार्जशीट जमा कर दिया था एवं फिर स्पीडी ट्रायल चलाकर आज इस कांड में सजा दिलवाई है ।

 इस संबंध में पटना पुलिस के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई है जो इस प्रकार है -

Scan and join

darsh news whats app qr