darsh news

युवराज सिंह, सोनू सूद समेत कई क्रिकेटर और एक्टर की संपत्ति होगी जब्त, शिखर धवन और सुरेश रैना पर गिर चुकी है गाज...

The assets of several cricketers and actors, including Yuvra

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अभिनेता और क्रिकेटर को निशाने पर लिया है और लगभग एक हजार करोड़ रूपये के मनी लॉन्ड्रिंग उनकी संपत्ति जब्त करने के लिए अटैच किया है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि ED ने ऑनलाइन गेमिंग एप से संबंधों की वजह से यह बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले भी सबसे पूछताछ की गई थी और फिर रिपोर्ट के आधार पर अब बड़ी कार्रवाई की है।

ED ने इस मामले में अभिनेता सोनू सूद, नेहा शर्मा, क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा समेत कई अन्य स्टार की संपत्ति जब्ती के लिए अटैच किया है जबकि इससे पहले शिखर धवन और सुरेश रैना की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। मामले में बताया जा रहा है कि इन सभी हस्तियों के विरुद्ध ऑनलाइन गेमिंग एप 1एक्सबेट से जुड़े होने के कारण कार्रवाई की गई है। सभी के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया गया था और सभी से पूछताछ भी की गई थी।

यह भी पढ़ें     -       क्रिसमस और नव वर्ष पर पिकनिक मनाने नहीं जा पाएंगे गंगा नदी की दूसरी तरफ, पटना जिला प्रशासन ने जारी किया...

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 1एक्सबेट भारत में अवैध तरीके से बगैर अनुमति के काम कर रहा था और सोशल मीडिया, ऑनलाइन वीडियो समेत अन्य तरह से लोगों को लक्षित करने के उद्देश्य से विज्ञापन का इस्तेमाल कर रहा था। इस बीच हाल ही में भारत में ऑनलाइन गेमिंग एप पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु एक कानून लाया गया है। जिसके बाद अब ED यह बड़ी कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि यह करीब 1 हजार करोड़ रूपये की मनी लॉड्रिंग से जुड़ा मामला है और इसमें युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, नेहा शर्मा, TMC की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती, बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा समेत कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इसके तहत ED ने क्रिकेटर शिखर धवन का दिल्ली में स्थित करीब साढ़े चार करोड़ रूपये मूल्य के वाणिज्यिक भूखंड और सुरेश रैना के 6.64 करोड़ रूपये के म्यूच्यूअल फंड को कुर्क करने का आदेश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें     -       CM नीतीश के हिजाब प्रकरण मामले में महिला चिकित्सक नुसरत के नौकरी ज्वाइन करने पर आया बड़ा अपडेट, दोस्त ने बताया CM से...


Scan and join

darsh news whats app qr