darsh news

कुवैत से मृतक का शव पहुंचा गोपालगंज, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

The body of the deceased reached Gopalganj from Kuwait, crow

Gopalganj- कुवैत की अल-मंगफ इमारत में लगी आग में 45 भारतीयों की मौत हो गयी। इनमें गोपालगंज के रहनेवाले शिव शंकर सिंह कुशवाहा और अनिल गिरि ने भी दम तोड़ दिया. शिवशंकर सिंह कुशवाहा गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहां गांव स्व. रामधारी सिंह के 45 वर्षीय पुत्र हैं। वे पिछले एक दशक से कुवैत में रहकर कंपनी में फोरमेन के पद पर नौकरी कर रहे थे। हादसा के दिन अल-मंगफ इमारत में काम कर रहे थे।

कुवैत और भारत सरकार की पहल से वायु सेना की विशेष विमान से पार्थिव शरीर स्वदेश पहुंच गया। शिव शंकर सिंह की पार्थिव शरीर जैसे ही उनके गांव पहुंचा कि अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों के भीड़ में उमड़ पड़ी.वहीं उनके परिवार जनों में चीख-पुकार मची रही. मृतक के साला अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि बेटों को पढ़ाने के लिए अंतिम बार कुवैत कमाने गए थे, जहां अग्निकांड में उनकी मौत हो गयी।

 रिपोर्ट--शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, गोपालगंज


Scan and join

darsh news whats app qr