darsh news

रात भर मंडप में इंतजार करती रही दुल्हन,शादी के लिए नहीं आया दूल्हा,फिर ...

The bride kept waiting in the pavilion the whole night, the

DARSH NEWS BREAKING:-सज संवर कर दूल्हा शादी के ले घर से निकला था,दुल्हन और उनके परिवार वाले दूल्हा और बाराती का बेसब्री से इंताजर कर रहे थे.कुछ बारातियों की गाड़ी दुल्हन के द्वार पर पहुंच गयी थी औक दुल्हन पक्ष की तरफ से बाराती के स्वागत की तैयारी की जा रही थी,पर दूल्गा और उनके परिवार के लोग दुल्हन के घर नहीं पहुंच पाये ,बल्कि वे अस्पताल पहुंच गए,कयोंकि दूल्हे की गाड़ी दुल्हन के घर से कुछ दूर पहले ही हादसे का शिकार हो गया और दूल्हा समेत परिवार के करीब 8 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.दूल्हे के चहरे का स्वरूप ही बदल गया है,शादी की रस्म तत्काल रोक दी गयी है क्योंकि दूल्हा अभी सात फेरे लेने की स्थिति में नहीं है.इस हादसे की बाद दूल्हा एवं दुल्हन के साथ ही पूरे गांव में दुख का माहौल है.


पूरे मामले की बात करें तो मधुबनी के झंझारपुर प्रखंड के कोईलख गांव निवासी विनोद साहू के बेटे दिवाकर साहू का विवाह फुलपरास के एकडारा गांव में तय हुआ था।सारी रस्में पूरी करने के बाद दूल्हा दीपक शादी के लिए बारात के साथ दुल्हन के गांव के लिए निकला था.दूल्हा के मामा मोहन साह भांजे गाड़ी ड्राइव कर रहे थे.दूल्हे की गाड़ी में मामला के साखथ ही परिवार के करीब 8 सदस्य सवार थे,सभी लोग खुशी-खुशी जा रहे थे,तभी उनकी स्कॉर्पियो पलट गई,जिसमें दूल्हा समेत गाड़ी पर सवार सभी यात्री घायल हो गए.दूल्हा को गंभीर स्थिति में चेहरे पर 21 स्टिच देकर डीएमसएच में भर्ती कराया गया है.वहीं अन्य घायलों की भी स्थिति गंभीर है.दूल्हे के गाड़ी की दुर्घटना होने की सूचना के बाद दुल्हन के परिवार में हड़कंप मच गया.शादी की शहनाई की आवाज रूक गई और दुल्हन के परिवार के लोग भागे-भागे दुल्हा के पास पहुंचे.तत्काल शादी की रस्न रोक दी गयी है और दूल्हे की तबीयत ठीक होने के बाद शादी की रस्म पूरे का जायेगी.









Scan and join

darsh news whats app qr