darsh news

समय से पहले फट गया तोप का गोला, फिर अग्निवीर जवान आये चपेट में..

The cannonball exploded before time, then two Agniveer soldi

Desk- बड़ी खबर सेना से जुड़ी हुई है, जहां दो अग्नि वीर जवान की मौत हो गई है. इस मौत को लेकर कोर्ट आफ इंक्वारी के आदेश दिए गए हैं. सी ने अभ्यास के दौरान दोनों की मौत होने की बात कही है.


 मिली जानकारी के अनुसार नासिक आर्टिलरी सेंटर में  यह घटना हुई है. सेना के मुताबिक नियमित प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुए विस्फोट में दो अग्निवीरों की जान चली गई.जब सैनिक तोपखाने से फायरिंग का अभ्यास कर रहे थे, उसी दौरान लाइव-फायर आर्टिलरी विस्फोट हो गया,जिसमें दोनों अग्निवीर गंभीर रूप से घायल हो गए, बाद में दोनों की मौत हो गई. इसके बाद परिवार के साथ ही तोपखाने केंद्र में शोक की लहर दौड़ गई..



Scan and join

darsh news whats app qr