darsh news

काले बादलों की चादर से ढकी राजधानी, सुबह-सुबह सुहावना हुआ मौसम

The capital covered with a sheet of dark clouds, pleasant we

बिहार के लगभग सभी जिलों का मौसम इन दिनों खुशनुमा हो गया है. लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद लोगों ने राहत भरी सांस ली है. इस बीच बात करें राजधानी पटना कि तो यहां का मौसम सुबह-सुबह खुशनुमा हो गया है. मानो काले बादलों की चादर से पूरी राजधानी ढक गई हो. सुबह-सुबह राजधानी पटना के तमाम इलाकों में बादलों का आना-जाना लगा हुआ है. जिससे मॉर्निंग वाक के लिए निकले लोगों को बड़ा आराम मिला है. इस बीच मौसम विभाग की माने तो, राजधानी में भारी बारिश के साथ बिजली चमकने की भी आशंका जताई गई है.  

बता दें कि, मौसम विभाग के 3 दिनों तक के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है. लगातार 5 सितंबर तक बिहार के जिलों में मानसून की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि, फिलहाल मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही है. इसके साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा है. जिसके प्रभाव से आज बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. इसके साथ ही अगले 5 सितंबर तक मानसून इसी तरह सक्रीय बना रहेगा.  

बता दें कि, पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसके बाद परेशानी लोगों को झेलनी पड़ रही है. लोगों का घर से निकलना तक मुहाल हो गया है. इसके साथ ही नदियों के जलस्तर में एक बार फिर से वृद्धि होने की आशंका भी लोगों को सता रही. ऐसी स्थिति में लोगों को अपना घर छोड़ कर किसी ऊंचे स्थान पर जाना मजबूरी बन जाती है. भूख मिटाना तक मुश्किल हो जाता है. हालांकि, सरकार की तरफ से प्रशासन को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. ताकि किसी भी परिस्थिति में लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके. 

Scan and join

darsh news whats app qr