पटना में राजद नेता की हत्या का मामला थमा नहीं, खगड़िया में राजद विधायक...
बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेख़ौफ़ हो चुके हैं. बीते दिनों राजधानी पटना में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक राजद नेता की हत्या कर दी थी. मामला अभी ठंडा हुआ नहीं था कि खगड़िया में राजद विधायक...

खगड़िया: बिहार में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों के निशाने पर आम लोगों के साथ ही खास लोग भी हैं और बेख़ौफ़ अपराधी कहीं भी किसी की भी गोली मार कर हत्या कर रहे हैं। अभी राजधानी पटना में राजद नेता आला राय की हत्या का मामला थमा भी नहीं था कि अपराधियों ने खगड़िया में एक राजद विधायक के ड्राईवर की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर भी कई सवाल खड़े किये। घटना बीती रात की है जब अपराधियों ने अलौली थाना क्षेत्र के मेघौना-भिखारीघाट मुख्य सड़क पर लक्ष्मीपुर मुशहरी के समीप एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अलौली के राजद विधायक रामवृक्ष सदा के ड्राईवर गढ़बन्ना गांव निवासी लक्ष्मण सदा के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें - 'बिहार में अपराधी 'सम्राट और विजय हो चुके हैं', तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम की योग्यता पर ही उठा दिया सवाल...
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि वह अक्सर विधायक रामवृक्ष सदा के घर पर ही रुकता था लेकिन बीती रात अपनी पत्नी की तबियत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद अपने ससुराल अलौली थाना क्षेत्र के फुलतौडा गाँव जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी।पूलिस ने घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद किया है। घटना को लेकर लोगों ने अंदेशा जताया कि रात में अपराधियों ने उसे रोकने की कोशिश की होगी लेकिन नहीं रुकने पर पीछे से गोली मार दी जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई। फ़िलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें - गया जी में रिटायर्ड CRPF जवान की पिटाई का वीडियो वायरल, पीड़ित ने पूलिस पर भी लगाये गंभीर आरोप...