darsh news

निर्माण के एक वर्ष के अंदर बह गया चेक डैम, जिला परिषद सदस्य और इंजीनियर ने कहा...

खेतों में सिंचाई के लिए पानी रोकने के लिए जिला परिषद निधि से चेक डैम का निर्माण किया गया था. करीब पहाड़ी इलाके में खेतों के बीच करीब 13 लाख रूपये की लागत से कराइ गई थी निर्माण...

The check dam was washed away within a year of its construct
निर्माण के एक वर्ष के अंदर बह गया चेक डैम, जिला परिषद सदस्य और इंजीनियर ने कहा...- फोटो : Darsh News

कैमूर: कैमूर में पहाड़ी क्षेत्रों में पानी रोकने के लिए बना चेकडैम एक वर्ष से भी कम समय में ही बह गया। चेकडैम के पानी में बह जाना स्थानीय किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। मामला कैमूर के पहाड़ी क्षेत्र करकट गढ़ इलाके का है जहां जिला परिषद फंड से बना चेक डैम महज एक वर्ष से कम समय में ही बह गया। लोगों ने बताया कि चेक डैम बन जाने से बरसात का पानी वहां रुकता था जिसका उपयोग किसान खेतों की सिंचाई के लिए करते थे लेकिन अब यह टूट गया जिससे खेतों में सिंचाई में दिक्कत होगी। बताया जा रहा है कि चेक डैम का निर्माण जिला परिषद के फंड से करीब 13 लाख रूपये की राशि से किया गया था जो पानी की तेज बहाव में बह गया। मामले में स्थानीय लोगों ने कहा कि चेक डैम निर्माण का अभी एक वर्ष भी नहीं हुआ था और यह पानी में बह गया। 

यह भी पढ़ें   -    फिट हैं CM नीतीश, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने मुलाकात के बाद 'बिहार में फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार...'

मामले में स्थानीय जिला परिषद सदस्य बल्लूराम मस्ताना ने कहा कि जिला परिषद निधि से जिला परिषद के इंजीनियर की देखरेख में यह चेक डैम स्थानीय किसानों के सुविधा के लिए बनाई गई थी लेकिन पानी की तेज बहाव में बह गया है। अब जांच के बाद ही चेक डैम के बहने का असली कारण पता चल सकेगा कि क्या कारण है। वहीं जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि आपदा अगर आये तो कोई कुछ नहीं कर सकता है। निर्माण कार्य में कहीं कोई त्रुटी नहीं हुई थी। फ़िलहाल चेक डैम बहने की जानकारी मिली है, जल्द ही जांच कराइ जाएगी और मरम्मत भी कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र है, संभव है अधिक बारिश की वजह से पानी का तेज बहाव आया होगा जिसे चेक डैम झेल नहीं पाया होगा।

यह भी पढ़ें   -   लगातार तीसरे महीने CM ने DBT से जारी की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि, एक करोड़ से अधिक लाभार्थी को...


Scan and join

darsh news whats app qr