CM खुद तो बैठक में भी नहीं जाते हैं तो निवेश..., तेजस्वी ने चिराग को भी लिया लपेटे में...
CM खुद तो बैठक में भी नहीं जाते हैं तो निवेश..., तेजस्वी ने चिराग को भी लिया लपेटे में...
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का दौर काफी तेज हो गया है। सभी दल लोगों को अपने पक्ष में करने की कवायद में जुटी है तो दूसरी तरफ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी काफी जोरों पर है। इसी कड़ी में शनिवार की शाम चुनाव प्रचार से वापस लौटने के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जम कर निशाना साधा।
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि तेजस्वी उनका किया काम गिना रहे लेकिन बिहार पिछले 20 वर्षों की सरकार के बावजूद गरीब ही है। बिहार में अभी प्रति व्यक्ति आय क्या है यह तो सब जानते हैं कि सबसे कम है। यहां के लोगों को पढाई, दवाई, कमाई के लिए बाहर जाना पड़ता है। बिहार में न तो कारखाने खुले, न निवेश हो रहा है, यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में शामिल तक नहीं होते हैं, ऐसे में निवेश क्या लायेंगे।
यह भी पढ़ें - देश के युवाओं को बहकाने के लिए मोदी जी ने सस्ता किया है इंटरनेट, मुकेश सहनी ने कहा 'बिहार के किसान क्या आसमान में...'
वहीँ तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के मुसलमान को वोट बैंक के तरह इस्तेमाल करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। यहां सवाल यह है कि उनका खुद का विजन क्या है, वे खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। जिनके पिता की मूर्ति तोड़ दी गई, जिनके परिवार में आग लगा दी गई, वे आज भी कुर्सी की लालच में वहीँ टिके हुए हैं। सत्ता और कुर्सी के लिए ऐसे लोग किसी से भी समझौता कर सकते हैं, हम ऐसे लोगों के बयानों को महत्व नहीं देते हैं।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव में हवाई संग्राम भी है काफी तेज, NDA ने बुक किया है इतना हेलिकॉप्टर तो महागठबंधन...