सिपाही भर्ती शारीरिक परीक्षा के लिए विभाग ने अपलोड कर दिए एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड, एक और खास बात...
सिपाही भर्ती शारीरिक परीक्षा के लिए विभाग ने अपलोड कर दिए एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड, एक और खास बात...
बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही पूरा सिस्टम सरकारी युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की दिशा में जुट गई है। बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। प्रारंभिक लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब अपना एडमिट कार्ड पर्षद की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
PET के दौरान ही होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
एक जानकारी के अनुसार PET परीक्षा के दौरान ही अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट भी वेरीफाई किये जायेंगे। पर्षद ने अभ्यर्थियों को निर्देश जारी किया है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने सभी डाक्यूमेंट्स भी लेकर पहुंचे। शारीरिक दक्षता परीक्षा आगामी 15 दिसम्बर से शुरू होगा जिसमें कुल 19838 पदों पर अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - स्वास्थ्य विभाग में पदभार ग्रहण करते ही मंत्री मंगल पांडेय ने कर दी बड़ी घोषणा, कहा 'बहुत जल्द 32 हजार...'
ऐसे कर सकते हैं download
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी csbc.bihar.gov.in पर जा कर अपनी जानकारी भर कर एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं। बगैर एडमिट कार्ड के अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - अयोध्या राम मंदिर पर PM मोदी ने फहराया ध्वजा, कहा यह 'धर्म ध्वजा हमें याद दिलाएगा प्राण...'