शिक्षा विभाग ने STET अभ्यर्थियों के लिए कर दी बड़ी घोषणा, शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर भी लिया गया बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री ने TRE-4 परीक्षा की घोषणा की तो एक तरफ शिक्षक अभ्यर्थियों में ख़ुशी देखी गई तो दूसरी तरफ STET अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनकी मांग थी कि TRE-4 परीक्षा से पहले ली जाये STET परीक्षा. अब शिक्षा विभाग ने...

पटना: बिहार में TRE4 परीक्षा से पहले STET परीक्षा की मांग करने वाले छात्रों के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ी घोषणा की है। मामले को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि TRE-4 परीक्षा में राज्य के STET अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जायेगा। मामले में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि STET अभ्यर्थियों को भी इस बार TRE-4 परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जायेगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य में STET की परीक्षा के लिए 8 सितंबर से 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा और परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। STET परीक्षा का परिणाम 1 नवंबर को जारी कर दिया जायेगा। वहीं TRE-4 परीक्षा का आयोजन 16 दिसम्बर से 19 दिसम्बर के बीच आयोजित किया जायेगा जबकि परीक्षा का परिणाम अगले वर्ष 20 से 24 जनवरी के बीच घोषित कर दिया जायेगा।
फिर से होगा शिक्षकों का ट्रांसफर
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि विशेष समस्या की वजह से राज्य में स्थानांतरण के लिए 1.90 लाख शिक्षकों ने आवेदन किया था जिसमें से 98 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण किया जा चुका है। इसके साथ ही करीब 32 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण पारस्परिक रूप से भी किया गया। इतनी संख्या में स्थानांतरण के बावजूद इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही हैं जिसके बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को एक बार फिर शिक्षकों का ट्रांसफर करने का निर्देश जारी किया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में शिक्षा विभाग ने एक पोर्टल तैयार किया है जिसपर शिक्षकों से तीन जिलों का आप्शन लिया जायेगा और फिर जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी के समिति के द्वारा शिक्षकों का पदस्थापन किया जायेगा। पदस्थापन की प्रक्रिया शिक्षकों की रिक्ति और छात्र शिक्षक अनुपात को रखते हुए की जाएगी वहीं पारस्परिक पदस्थापन ले चुके शिक्षकों को यह सुविधा नहीं दी जाएगी।
पटना से कुमार मनीष की रिपोर्ट