darsh news

स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध करने पर बिजली विभाग ने कनेक्शन काटा, फिर हुआ बवाल..

The electricity department cut the connection when people pr

Motihari - पूर्वी चंपारण नया स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध हो रहा है, वही स्मार्ट मीटर नहीं लगाने वाले ग्रामीणों के खिलाफ बिजली विभाग सख़्ती कर रही है, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं.

जिले के पताही प्रखंड के गोनाही पंचायत के सुगापीपर गांव के चौरीया टोला में प्रीपेड मीटर नहीं लगाने पर बिजली मिस्त्री द्वारा ग्रामीणों का कनेक्शन काट दिया गया जिसके विरोध में ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। बिजली मिस्त्री के इस सख्त रवैये पर ग्रामीण भड़क गए। बिना सूचना ट्राँसफार्मर से कनेक्शन काटे जाने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बिजली मिस्त्री व कर्मियों के खिलाफ गांव के सैकड़ों महिला व पुरुषों  ने पताही से शिवहर जाने वाली सड़क  सुगापीपर चौरीया टोला के समीप सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की और बांस बल्ला लगाकर सड़क जामकर घंटों तक विरोध प्रदर्शन करते रहे। जिसके चलते छोटी- बड़ी वाहनों का लंबी कतार लग गई। इस दौरान उक्त सड़क से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। बाद में बिजली विभाग ने ग्रामीणों की मांग मान ली और उनका कनेक्शन फिर से जोड़ दिया गया।

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr