darsh news

जब्त बालू बेचने के मामले में EOU ने की बड़ी कार्रवाई, माफियाओं की संपत्ति...

The EOU has taken major action in the case of selling seized

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद एक तरफ सरकार माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ जांच एजेंसियां भी भ्रष्टाचार और अपराध के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में EOU ने अवैध बालू खनन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए माफियाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है साथ ही उनकी संपत्ति जब्त करने की दिशा में भी कार्यारंभ कर दिया है।

यह भी पढ़ें     -      वैशाली के थाने में शहीद सिपाही की प्रतिमा का DGP ने किया अनावरण, पत्नी को भी सौंपा...

मामले की जानकारी देते हुए EOU के अधिकारी ने बताया कि बीते दिनों राजधानी पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र में जब्त बालू की चोरी कर बिक्री का मामला सामने आया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद EOU ने छानबीन शुरू की और बिक्रम थाना क्षेत्र के दादोपुर मौजा, वाजितपुर मौजा तथा करसा मौजा के लाइसेंस धारकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही EOU के DIG के नेतृत्व में एक विशेष कार्य दल का गठन कर छानबीन शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही EOU ने बालू के अवैध कारोबार में लगे लोगों की अवैध संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई में भी जुट गई है।

यह भी पढ़ें     -      अगर आपने ट्रैफिक नियमों का किया उल्लंघन तो अब हो जायेंगे इस कार्रवाई के शिकार, परिवहन विभाग ने...


Scan and join

darsh news whats app qr