darsh news

बिहार में जल्द ही बदलेगी गन्ना किसानों की किस्मत, मंत्री ने हसनपुर चीनी मिल में पेराई का किया शुभारंभ...

"गन्ना पेराई शुभारंभ के साथ मंत्री ने दिया नया संदेश—क्या बदलेगा किसानों का भविष्य?" हसनपुर चीनी मिल में पेराई सत्र का हुआ विधिवत शुभारंभ

The fate of sugarcane farmers in Bihar will soon change
बिहार में जल्द ही बदलेगी गन्ना किसानों की किस्मत, मंत्री ने हसनपुर चीनी मिल में पेराई का किया शुभारं- फोटो : Darsh News

समस्तीपुर: बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार ने शनिवार को समस्तीपुर जिले स्थित हसनपुर चीनी मिल में पूजा-अर्चना कर नए पेराई सत्र का औपचारिक शुभारंभ किया। इस मौके पर मंत्री ने किसानों को अंगवस्त्र, मिठाई और चेक प्रदान कर सम्मानित भी किया। मंत्री संजय कुमार ने कहा कि “किसान जहां मुस्कुराता है, वही देश आगे बढ़ता है।” उन्होंने किसानों से अधिक गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों के हित में हर संभव कदम उठा रही है।

यह भी पढ़ें    -    सारण में दो दिवसीय भोजपुरी साहित्य सम्मलेन का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, मढौरा चीनी मिल को लेकर कहा...

इसके बाद मंत्री ने हसनपुर मिल के गेस्ट हाउस में समस्तीपुर जिलाधिकारी और गन्ना विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं, गन्ना खेती को प्रोत्साहन, और मिल संचालन से जुड़े मसलों पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मंत्री ने मिल परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और पेराई सत्र को सफल बनाने के लिए प्रबंधन को कई निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें    -    बिहार में फिर बढने लगी है आपराधिक घटनाएं, भागलपुर में दिनदहाड़े बुजुर्ग की...


Scan and join

darsh news whats app qr