darsh news

गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग में दो बार भागी थी युवती, पिता ने कर दिया कांड...

गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग में दो बार भागी थी युवती, पिता ने कर दिया कांड...

The girl had eloped twice with a young man from the village
गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग में दो बार भागी थी युवती, पिता ने कर दिया कांड...- फोटो : Darsh News

नालंदा: नालंदा में एक पिता ने अपनी ही पुत्री की हत्या कर शव को गाँव के बगल नदी के समीप दफना दिया। आवारा कुत्तों की वजह से शव का पता चला जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने मामले में मृतिका युवती के छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के नोनिया बिगहा गाँव की है जहां बेटी के प्रेम प्रसंग की वजह से पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी और शव को नदी किनारे दफना दिया। जानकारी के अनुसार गाँव के अशोक चौहान की 19 वर्षीय पुत्री का गाँव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। युवती युवक के साथ दो बार भाग भी चुकी थी और गर्भवती हो गई थी जिसके लिए पिता अपनी बेटी को उस युवक से बातचीत करने से मना करते थे लकिन जब युवती नहीं मानी तो नाराज पिता ने उसकी हत्या कर दी। 

यह भी पढ़ें    -   दानापुर नगर परिषद की बैठक में जम कर हुआ हंगामा, पार्षदों ने फाड़ी प्रोसिडिंग की कॉपी...

हत्या के बाद पिता ने गाँव के बगल में नदी के किनारे गड्ढा खोद कर शव को दफना दिया। शव को दफनाये जाने के पास आवारा कुत्तों ने गड्ढे से शव को बाहर निकालने की कोशिश की जिसके बाद ग्रामीणों को मामले की जानकारी मिली। बाद में ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला और शव की पहचान की गई। ग्रामीणों ने बताया कि मौके से पुलिस ने इंजेक्शन और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवती के पिता ने ही उसे जहर दे कर हत्या कर दी और शव को दफना दिया। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जब मृतिका के परिजन के घर पर छापेमारी की तो घर के सदस्य फरार मिले जबकि मृतिका का एक छोटा भाई घर पर मिला। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है साथ ही एफएसएल की टीम जांच कर रही है। फ़िलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें    -   बिहार के इस क्षेत्र में जल्द ही पटरियों पर दौड़ेगी ट्रेन, ट्रायल रन के बाद स्थानीय लोगों में दौड़ी ख़ुशी की लहर...


Scan and join

darsh news whats app qr