darsh news

राज्यपाल ने विधानसभा के नए प्रोटेम स्पीकर को दिलाई शपथ, जानें कौन हैं नरेंद्र नारायण यादव....

राज्यपाल ने विधानसभा के नए प्रोटेम स्पीकर को दिलाई शपथ, जानें कौन हैं नरेंद्र नारायण यादव....

The Governor administered the oath to the new Pro-tem Speake
राज्यपाल ने विधानसभा के नए प्रोटेम स्पीकर को दिलाई शपथ, जानें कौन हैं नरेंद्र नारायण यादव....- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में नई सरकार का गठन हो गया और मंत्रियों के बीच विभाग का भी बंटवारा हो गया है लेकिन अभी तक विधानसभा अध्यक्ष के नाम पर सस्पेंस बरक़रार है। इधर सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जदयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। सोमवार को राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई। अब प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव विधानमंडल सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

कौन हैं नरेंद्र नारायण यादव

नरेंद्र नारायण यादव मधेपुरा के आलमगंज विधानसभा सीट से लगातार 8वीं बार विधायक चुने गए हैं। उनकी गिनती जदयू के वरिष्ठ नेताओं में होती है। वह अपनी शांत छवि और संगठन के लिए समर्पित होकर काम करने के लिए जाने जाते हैं। 

यह भी पढ़ें      -     लगातार 7वीं बार ग्रामीण विकास विभाग का पदभार ग्रहण करते ही मंत्री श्रवण कुमार ने कह दी बड़ी बात, 2 लाख रूपये को लेकर...

बता दें कि प्रोटेम स्पीकर को राज्यपाल नियुक्त करते हैं जिनका मुख्य काम नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाना और नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया का संचालन करना होता है। जब तक नियमित अध्यक्ष निर्वाचित नहीं हो जाते हैं तब तक प्रोटेम स्पीकर ही विधानसभा का संचालन करते हैं। बता दें कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के विधायक प्रेम कुमार का नाम सबसे आगे है। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि गृह विभाग भाजपा के पास है तो अब अध्यक्ष पद जदयू के खाते में जायेगा।

यह भी पढ़ें      -     भवन निर्माण विभाग के नए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा, कार्यों का किया निपटारा


Scan and join

darsh news whats app qr