सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में अब तक नहीं बनी है बात, तेजस्वी - राहुल की मुलाकात से पहले...
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी है. VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी नाराज दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ अन्य सभी सहयोगी दल भी दिल्ली पहुंचे हैं. आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुलाकात होगी और फिर...

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA ने सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी लेकिन महागठबंधन में अब भी मंथन लगातार जारी है। सीट शेयरिंग से पहले महागठबंधन में VIP चीफ नाराज दिख रहे हैं तो रालोजपा चीफ पशुपति पारस भी अलग विकल्प की तलाश में जुटे हुए हैं। रविवार को महागठबंधन के सभी नेता दिल्ली पहुंचे हैं जहां आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर रहे हैं। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बाहर निकले बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हमलोगों ने राहुल गांधी समेत अन्य वरीय नेताओं के साथ इंडिया गठबंधन और बिहार चुनाव को लेकर बैठक की। इस दौरान सीट शेयरिंग समेत हर मुद्दों पर बातचीत हुई है और सब सकारात्मक है। हमारी कोशिश है कि अ[ने सहयोगी दलों से बातचीत कर जल्द से जल्द सीट बंटवारे की घोषणा कर दें। इस दौरान तेजस्वी और राहुल गांधी की मुलाकात को लेकर राजेश राम ने कहा कि संभावना है कि आज दोनों नेताओं की मुलाकात होगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इंडिया गठबंधन के साथ हमारा जो स्टैंड था उस पर हमने चर्चा की है। वहीं सीट शेयरिंग की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि इसी बता की तैयारी चल रही है। वहीं कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह संयुक्त रूप से बताएँगे। वहीं तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के मुलाकात को लेकर राजेश राम ने कहा कि बहुत जल्द ही दोनों नेताओं की मुलाक़ात होगी।
यह भी पढ़ें - सीट शेयरिंग को लेकर इस सवाल पर चिराग के जीजा ने जोड़ लिए हाथ, अपने कोटे के सीटों पर कहा...
वहीं इस दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि आज हम अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक करेंगे और सारी बातें फाइनल कर ली जाएगी। उन्होंने आज सीट शेयरिंग की घोषणा के सवाल पर कहा कि अभी हमलोग बैठक कर ही रहे हैं और कोशिश है कि आज घोषणा कर दें बाकि एकसाथ बैठने के बाद बताएँगे कि क्या बातें हुई है। शकील अहमद खान ने सीट की संख्या को लेकर कहा कि सारी बातें हो गई है और अब अपने सहयोगी दलों के साथ एक बार अंतिम रूप से बातचीत कर सबकुछ फाइनल कर लेंगे। गठबंधन में सभी दलों के सम्मान का ख्याल रखा जायेगा और सभी दल अच्छी से अच्छी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें - जन सुराज के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने पर एक बार फिर हुआ हंगामा, कार्यकर्ताओं ने लगाये कई गंभीर आरोप...