महागठबंधन को लगा बड़ा झटका, इस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने थाम लिया कमलं का फूल...
महागठबंधन को लगा बड़ा झटका, इस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने थाम लिया कमलं का फूल...
दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर खत्म हो चुका है और मतदान से पहले नेता समेत मतदाताओं को अपने पाले में करने की कवायद में सभी पार्टियां जुट चुकी हैं। इसी कड़ी में महागठबंधन को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। महागठबंधन के घटक दल और उप मुख्यमंत्री पद का चेहरा मुकेश सहनी की पार्टी VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने साथ छोड़ दिया और भाजपा का साथ पकड़ लिया है। रविवार को दरभंगा में भाजपा के चुनाव प्रभार धर्मेंद्र प्रधान ने VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उनके साथ करीब 50 से अधिक VIP और राजद कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली।
यह भी पढ़ें - बिहार में चुनाव प्रचार के लिए आये UP के पूर्व विधायक को जाना पड़ा जेल, ये है मामला...
भाजपा की सदस्यता लेते ही VIP के पूर्व उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे ने मुकेश सहनी पर ताबड़तोड़ हमले किये। उन्होंने कहा कि न तो मुकेश सहनी की बातो में कोई दम है और न ही पार्टी का अपना कोई सिद्धांत। उन्होंने पहले मुझे लोकसभा चुनाव में टिकट देने की बात कही थी, फिर विधानसभा चुनाव में लेकिन एक बार भी नहीं दिया। अगर उनका मन नहीं था तो साफ कह देते कि आप चुनाव मत लड़िये। उन्होंने कहा कि वह डिप्टी सीएम तो तब बनेंगे न जब उनकी पार्टी का कोई उम्मीदवार जीतेगा और महागठबंधन का सीएम बनेगा, जो कि असंभव है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे ने करीब एक सप्ताह पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले भी VIP प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत सहनी, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष महावीर सहनी समेत कई नेता पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए।
यह भी पढ़ें - 25 लाख रूपये की साइबर ठगी का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके रिटायर्ड प्रोफेसर, थाना में पहुंचते ही आ गया...