darsh news

छठ पर्व की ख़ुशी बदल गई मातम में, जमुई में घाट की सफाई के दौरान दो युवक की...

छठ पर्व की ख़ुशी बदल गई मातम में, जमुई में घाट की सफाई के दौरान दो युवक की...

The joy of Chhath festival turned into mourning
छठ पर्व की ख़ुशी बदल गई मातम में, जमुई में घाट की सफाई के दौरान दो युवक की...- फोटो : Darsh News

जमुई: छठ पर्व की आज से शुरुआत हो गई है और इसकी तैयारी भी जोरों पर है। शनिवार को जमुई में छठ पर्व को लेकर घाट की साफ सफाई के दौरान आहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।   घटना जमुई के सोने प्रखंड के बिजैया गांव की है जहाँ छठ घाट की सफाई के दौरान आहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सचिन दास और सतीश दास के रूप में की गई।

यह भी पढ़ें    -    लोक आस्था के महापर्व छठ के पहले दिन गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर जगह रहा भीड़ का नजारा...

बताया जा रहा है की सफाई के दौरान तीन युवक आहर में नहाने के लिए उतर गए जिसके बाद वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। युवको को डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने एक युवक को तो बचा लिया लेकिन दो युवकों की जान डूबने से चली गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

यह भी पढ़ें    -    छठ के अवसर पर ट्रेनों में भीड़ अपार, विपक्ष नहीं चूक रहा मौका पूछा कहां हैं ट्रेनें 12 हजार....

जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr