darsh news

नालंदा में छठ की खुशी मातम में तब्दील, अलग जगहों पर 6 की मौत 2 अब भी लापता...

नालंदा में छठ की खुशी मातम में तब्दील, अलग जगहों पर 6 की मौत 2 अब भी लापता...

The joy of Chhath turned into mourning in Nalanda.
पितृपक्ष मेला से पहले गया जी से आतंकी गिरफ्तार, स्वर्ण मंदिर पर ग्रेनेड अटैक मामले में NIA की टीम ने- फोटो : Darsh News

नालंदा: लोक आस्था का महापर्व छठ आज उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ ही समाप्त हो गया। छठ पर्व को लेकर पूरे देश में हर्ष और खुशी का माहौल है लेकिन नालंदा में यह खुशी मातम में तब्दील हो गई। दरअसल नालंदा में मंगलवार को अलग अलग दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद सभी मृतकों के परिवार में मातम छा गया। 

पहली घटना जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के सिपारा गांव की है जहां लोकायन नदी में स्नान करने के दौरान 5 लोग डूब गए। घटना के बाद लोगों ने 3 का शव बरामद कर लिया गया जबकि दो अब भी लापता हैं। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि लोकायन नदी पर सिपारा गांव में छठ के अवसर पर अर्घ्य देने के लिए लोग जुटे थे। इस दौरान कुछ लोग स्नान करने लगे और इसी दौरान एक व्यक्ति गहरे पानी में चले गए। गहरे पानी में डूबता देख अन्य लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की और इसी दौरान पांच लोग पानी की तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में गोताखोरों ने सबकी तलाश शुरू की और तीन लोगों का शव बरामद कर लिया जबकि दो अभी भी लापता हैं। मृतकों की पहचान 19 वर्षीया वर्षा कुमारी, जहानाबाद का 16 वर्षीय शिवम कुमार और स्थानीय 20 वर्षीया सुनीता कुमारी का शव बरामद कर लिया गया है जबकि रजनीश कुमार अब भी लापता है। 

दूसरी घटना सारे थाना क्षेत्र के भिखनी बिगहा गांव की है जहां छठ का प्रसाद बांटने के दौरान जियारिन नदी में डूब कर एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक की मां ने छठ व्रत किया था और युवक अर्घ्य के बाद प्रसाद वितरण कर रहा था इसी दौरान वह पानी में चला गया और डूब गया। मृतक की पहचान स्व दशरथ प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार है। तीसरी घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के रजावां गांव की है जहां स्नान करने के दौरान 13 वर्षीया नीरू कुमारी की मौत डूब कर हो गई। वहीं, चौथी घटना सिलाव थाना क्षेत्र जुनैदी गांव की है जहां पंचाने नदी छठ घाट में नहाने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान भोजपुर गांव निवासी भूषण यादव के 14 वर्षीय विकास कुमार के तौर पर की गई। फ़िलहाल पुलिस सभी शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अग्रतार कार्रवाई में जुट गई है।

Scan and join

darsh news whats app qr