बैंक से पैसे निकाल घर जा रहे दंपत्ति से बदमाशों ने छीने साढ़े 4 लाख रुपए, बैंक से ही कर रहे थे पीछा
बैंक से पैसे निकाल घर जा रहे दंपत्ति से बदमाशों ने छीने साढ़े 4 लाख रुपए, बैंक से ही कर रहे थे पीछा

गया जी: गया जी में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। गया जी अपराधियों ने छिनतई की बड़ी घटना को अंजाम दिया और करीब साढ़े चार लाख रुपए ले भागे। घटना गया जी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहता पेट्रोल पंप के समीप की है। घटना के संबंध में बुनियादगंज थाना क्षेत्र के भेड़िया खुर्द निवासी पीड़ित संतोष सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मानपुर में एक बैंक से साढ़े चार लाख रुपए कैश की निकासी की थी। यह पैसे वह अपनी बेटी की शादी में लिए कर्ज चुकाने के लिए लेकर जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए 3 बदमाशों ने छिनतई कर ली।
घटना में उनकी पत्नी जख्मी भई हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने बताया कि अपराध बैंक से ही उनका पीछा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिया गया कर्ज लौटाने के लिए बैंक से लेकर का रहे थे जिसे अपराधियों ने झपट्टा मार कर पैसे का बैग छीन लिया और फरार हो गए। छिनतई की घटना में उनकी पत्नी बाइक से गिर गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।