darsh news

नाम बदला, पर नीयत वही है! शहाबुद्दीन के बेटे को RJD ने बनाया उम्मीदवार तो BJP ने किया जबर्दस्त हमला...

नाम बदला, पर नीयत वही है! शहाबुद्दीन के बेटे को RJD ने बनाया उम्मीदवार तो BJP ने किया जबर्दस्त हमला...

The name has changed, but the intention remains the same!
नाम बदला, पर नीयत वही है! शहाबुद्दीन के बेटे को RJD ने बनाया उम्मीदवार तो BJP ने किया जबर्दस्त हमला.- फोटो : Darsh News

पटना: महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले ही पार्टियों ने अपने उम्मीदवार को टिकट बांटना शुरू कर दिया है। एक तरफ भाकपा माले ने अपने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है तो दूसरी तरफ सीपीआई ने भी 6 उम्मीदवारों का टिकट फाइनल कर दिया है। इसके बाद अब खबर मिल रही है कि राजद ने भी अपने 35 उम्मीदवारों का टिकट तय कर दिया है। जानकारी के अनुसार राजद कई सीटिंग विधायकों का टिकट रिपीट किया है तो दूसरी तरफ रघुनाथपुर सीट से पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट दिया है। ओसामा शहाब को टिकट दिए जाने के बाद भाजपा RJD पर जबर्दस्त तरीके से हमलावर हो गई है। 

बिहार भाजपा ने सोशल मीडिया के माध्यम से RJD पर जंगलराज लाने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि 'जंगलराज का खूंखार अपराधी शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर RJD ने फिर साबित किया — नाम बदला, पर नीयत वही है! जंगलराज के एक-एक किरदार अब टिकटों में दिख रहे हैं!' बता दें कि भाजपा समेत पूरा NDA राजद पर जंगलराज और 1990 के दौर का याद दिलाते रहे हैं। भाजपा समेत पूरा NDA लालू - राबड़ी के कार्यकाल को मुद्दा बना कर तेजस्वी पर जंगलराज और अपराधीकरण का आरोप लगा रहे हैं और ओसामा शहाब को टिकट दिए जाने को आधार बनाया है।

RJD ने इन उम्मीदवारों का टिकट किया फाइनल 

1राघोपुर तेजस्वी प्रसाद यादव 
2उजियारपुर आलोक कुमार मेहता 
3सरायरंजन अरविंद कुमार साहनी 
4हिलसा शक्ति सिंह यादव 
5इस्लामपुर राकेश रोशन 
6समस्तीपुर अख्तरुल इस्लाम साहीन
7महुआ मुकेश रोशन 
8मोरवा रणविजय साहू 
9बख्तियारपुर अनिरुद्ध यादव 
10मनेर भाई वीरेन्द्र 
11फतुहा रामानंद यादव
12मटिहानी बोंगों सिंह 
13बोधगया कुमार सर्वजीत 
14बेलागंज विश्वनाथ यादव 
15कल्याणपुर मनोज कुमार यादव
16परबत्ता संजीव कुमार सिंह 
17सिवान अवध बिहारी चौधरी 
18रघुनाथपुर ओसामा शहाब
19संदेशदीपू सिंह 
20जोकीहाट मोहम्मद शाहनवाज 
21मोरवा रणविजय साहू
22कांटी  मो इसराइल मंसूरी
23शाहपुर राहुल तिवारी 
24दरभंगा ग्रामीणललित यादव 
25बहादुरपुर भोला यादव 
26सोनपुर रामानुज प्रसाद 
27रफीगंज मो निहालुद्दीन 
28मसौढ़ी रेखा पासवान 
29शेखपुरा विजय सम्राट
30अलौली रामवृक्ष सदा
31गरखा सुरेंद्र राम 
32सिंघेश्वर चंद्र हांस चौपाल 
33मधेपुरा चंद्रशेखर यादव
34हाजीपुर देव प्रकाश चौरसिया
35केवटी फराज फातमी



Scan and join

darsh news whats app qr