darsh news

नेम प्लेट शाकाहारी होटल का और काम सेक्स रैकेट का...

The name plate is of a vegetarian hotel but the work is of a

Desk- शुद्ध शाकाहारी होटल के कमरों में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस होटल को सील कर दिया है, इसके बाद पूरे शहर में इस बात की चर्चा होने लगी है कि शुद्ध शाकाहारी होटल के नाम पर संचालक पैसे के लिए गंदा काम करवा रहा था.
पुलिस की यह यह कार्रवाई सारण जिला के  जनता बाजार थाना क्षेत्र में की है. बाजार के सबसे बड़े नामी शाकाहारी होटल में यह कार्रवाई हुई है.  इस होटल में रेस्टोरेंट, कमरा और विवाह भवन भी संचालित किया जाता है.
 इस संबंध में जिले SP डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर उक्त होटल में छापेमारी कर 6 युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था और जनता बाजार थाना में एक कांड दर्ज किया गया है.मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी लहलादपुर और जनता बाजार थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में उक्त सामंत होटल विवाह भवन को सील किया गया है.

 बताते चलें कि यह इलाका आर्केस्ट्रा संचालकों का गढ़ है. यहां पर पश्चिम बंगाल नेपाल और अन्य जगहों से बड़ी संख्या में लड़कियों को आर्केस्ट्रा में काम करने के लिए लाया जाता है. आर्केस्ट्रा की आड़ में इनके साथ देव व्यापार का भी धंधा कराया जाता है. काफी दिनों से शाकाहारी होटल में इस तरह का अनैतिक कार्य हो रहा था और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया है..

Scan and join

darsh news whats app qr