darsh news

आज से थम जाएगा पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर, इतनी सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

आज से थम जाएगा पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर, बनेगा रैलियों का दिन...

The noise of campaigning for the first phase of polling will
आज से थम जाएगा पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर, बनेगा रैलियों का दिन...- फोटो : Darsh News

पटना: राज्य के 18 जिलों में 121 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे से थम जाएगा। चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी सिर्फ घर घर जनसंपर्क कर सकेंगे। मतदान 6 नवंबर की अहले सुबह 6 बजे से शुरू होगा और सभी प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद हो जाएगा। बिहार चुनाव के मद्देनजर पड़ोसी देश नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है साथ ही हर गतिविधि पर सुरक्षाबलों की पैनी नजर रहेगी। 

अंतिम दिन ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार 

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टी और प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपना पूरा दम झोंकने वाले हैं। एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में ताबड़तोड़ चार जनसभाएं करेंगे तो दूसरी तरफ राहुल गांधी भी दो जनसभाएं करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य नेता भी अपने गठबंधन के प्रत्याशी के लिए लोगों से मतदान की अपील करेंगे। 

1300 से अधिक उम्मीदवार हैं मैदान में 

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। 102 सामान्य और 19 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर 1314 उम्मीदवार मैदान में रहेंगे जिसमें 1192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं।

इतने बूथों पर होंगे मतदान

पहले चरण के मतदान में 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहले चरण के मतदान के लिए राज्य में 17 सहायक बूथ समय 45341 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों में 8608 बूथ शहरी क्षेत्र जबकि 36733 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है। इन बूथों पर चुनाव आयोग ने व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सभी तरह की बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की है।

Scan and join

darsh news whats app qr