लूट की घटना अंजाम देने से पहले कुख्यात चढ़ा STF के हत्थे, 50 हजार का इनामी था...
लूट की घटना अंजाम देने से पहले कुख्यात चढ़ा STF के हत्थे, 50 हजार का इनामी था...

मधुबनी: बिहार में इन दिनों अपराध पर लगाम लगाने और विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ और मधुबनी की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रूपये का इनामी एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर समेत अन्य जगहों पर विभिन्न थानों में कई संगीन मामले दर्ज थे। मामले में जानकारी मिल रही है कि बिहार एसटीएफ की टीम ने मधुबनी के साहरघाट थाना में दर्ज एक मामले में वांछित पचास हजार रूपये का इनामी अपराधी जमील उर्फ़ टकला उर्फ़ निरहुआ को शिवहर के हिरम्मा थाना क्सेह्त्र के दूल्ह बेलाही गाँव से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें - डिप्टी सीएम के आवास पर जुटे जदयू-भाजपा के नेता, बैठक के बाद कुछ बोले बगैर ही निकल गये...
मामले में एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी की कुख्यात अपने सहयोगियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने के लिए निकल रहे हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और जमील अख्तर उर्फ़ टकला उर्फ़ निरहुआ को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके अन्य सहयोगी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार कुख्यात के विरुद्ध अलग अलग जिलों के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें - पवन सिंह के खिलाफ जन सुराज से चुनाव लड़ेंगी ज्योति? प्रशांत किशोर ने...